Monday, December 23

भवन विद्यालय में गूंजे भावपूर्ण और मनभावन तराने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 अक्टूबर :

प्रो. (डॉ.) नीरा ग्रोवर, पूर्व प्रमुख, संगीत विभाग, एसएनडीटी विश्वविद्यालय, मुंबई, मुख्य अतिथि रहीं।  सुखवंत सिंह और  विनोद की भावपूर्ण झंकार ने जिस प्रकार दर्शकों को बांधे रखा , वह उनकी संसार को बांधने की टैगलाइन को सच करता हुआ नजर आया। 

ट्रिनिटी कालेज लन्दन की एलुमनी  पुनीत और  कृतिका शर्मा के  समकालीन नृत्य प्रदर्शन का दर्शकों ने खुले दिल से स्वागत किया व तालियों की बन्द न होती गड़गड़ाहट से भवन विद्यालय का ऑडिटोरियम गूंजता रहा ।

संगीत की मिठास कानों में अमृत घोलती है व आत्मा को तृप्त करने में समर्थ होती है । पूनम राजपूत के भावपूर्ण मनभावन श्लोक व वर्सेस इस बात का गवाह बने व उनके प्रसिद्ध मेंटर डॉ हरविंदर सिंह व स्वर्गीय रतनिका तिवारी का अक्स पूनम की परफॉर्मेंस में झलकता हुआ नजर आया । 

 शनिवार को क्या होगा

डॉ. सुमिता मिश्रा, आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा 21 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। दिन के कार्यक्रम, द मैजिक स्पेल, होनहार कलाकारों की एक कला कार्यशाला और नाट्य गृहम का नाटक संगचध्वम्, जो ‘विश्व एक परिवार है, मेरा परिवार है’ विषय पर जोर देता है, दर्शकों के लिए एक कलात्मक दावत होगी।