विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 19 अक्टूबर :
गुरुवार को इनरव्हील क्लब परवाणू और नगरपरिषद परवाणू के सहयोग से ई कचरा संग्रहण सप्ताह के अंतर्गत परवाणू मे घर घर जाकर ई -कचरा इकठा करने के अभियान की शुरुआत की गई । इस प्रोजेक्ट के तहत नगर परिषद की कचरा उठाने वाली गाड़ी द्वारा ई बेस्ट इकत्रित किया गया इस ई वेस्ट को परवाणू नगर के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह व पूर्व अध्यक्ष ठाकुर दास ने गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर नगर परिषद के परिसर से रवाना किया और गाड़ी द्वारा हर सेक्टर से घर घर मे जाकर ई वेस्ट इकठा इकठ्ठा किया गया ओर लोगों को घर में किसी भी किस्म के खराब पड़े ई वेस्ट को गाड़ी में देने के लिये भी कहा गया । गाड़ी द्वारा पूरे शहर में डोंडी भी पटवाई गयी ।
इनरव्हील क्लब की प्रधान पूजा गुप्ता ने बताया की गुरुवार को शहर व आस पास के इलाके से घर घर से ई बेस्ट इकठा करने का प्रोजेक्ट चलाया गया है जो हर महीने में एक दिन जारी रहेगा ।
इस प्रोजेक्ट मे इनरव्हील से प्रेजिडेंट पूजा गुप्ता सीक्रेटरी अंशु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कांता कपूर, राज कुमारी, प्रीती गंभीर और पूनम गुप्ता व अन्य उपस्थित रही l
नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग 50 किलो ई बेस्ट इकठ्ठा किया गया है जिसे ओर ज्यादा इकठ्ठा करने के बाद नालागढ़ की एजेंसी में दिया जाएगा ।