मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 19 अक्टूबर :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से खंड उकलाना के 11 बच्चे एडवेंचर कैंप (साहसिक कार्य कैंप) के लिए सुरेवाला चौक से रवाना हुए। जिला हिसार से कुल 50 विद्यार्थियों का चयन किया गया। हिसार से सुरेवाला चौक पर पहुंचने पर डॉ सुरेन्द्र सेलवाल प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने एडवेंचर कैंप के लिए जा रहे बच्चो व शिक्षक, शिक्षिकाओं में टीम इंचार्ज डॉ संजय शर्मा, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ आशुतोष शर्मा, डॉ रेखा , श्रीमती संतोष, सुनीता को सुखद यात्रा की शुभ कामनाएं दी और विदा किया। डॉ सेलवाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मनाली में 19 से 25 अक्टूबर तक इस कैंप में बच्चे एडवेंचर गेम्स का इंजॉय करेंगे। ये बच्चे शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इस कैंप के लिए चुने गए हैं। 20 से 24 अक्टूबर तक यहां साहसिक गतिविधियों में शामिल होकर बहुत कुछ सीखेंगे।इस शरद कालीन एडवेंचर कैंप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिठमडा के डॉ संजय शर्मा के नेतृत्व में उकलाना खंड से सीनियर सेकेंडरी स्कूल लितानी से स्वीटी,शिवानी, हिमांशु,अक्षय, व प्रीति,कोमल, कर्मबीर, दिनेश,प्रेम,राज,प्रयास आदि सहित जिला हिसार के सभी खंडों से लगभग 50 बच्चे शामिल है।