सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में माँ सरस्वती मंदिर के वार्षिकोत्सव पर संकीर्तन व चौंकीं आयोजित : डॉ सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 अक्टूबर :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में माँ सरस्वती के पावन मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भजन, संकीर्तन, आरती और प्रशाद वितरण  का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ० एम० के० सहगल, चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल, नमन सहगल व् स्वरांजलि  ने मंदिर प्रांगण एवं संकीर्तन स्थल पर माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प भेंट अर्पित की व् विधिवत पूजा कर के सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।  इस अवसर पर स्कूल की छात्राओ का पूजन कर प्रसाद वितरित भी किया गया। शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल  के अन्य स्टाफ ने भी संकीर्तन का आनंद लिया। भजनो से पूरा प्रांगण आध्यात्मिकता के रंग में खो गया तथा सभी ने बड़े हर्ष के  साथ माँ सरस्वती जी की पूजा व आरती की। मधुर कंठ से गाये गीतों की शब्द झंकार  से  स्कूल का प्रांगण दृश्य बड़ा ही मनोहारी और पवित्र दृष्टिगोचर हो रहा था। भजन संकीर्तन के आनंदातिरेक से  शिक्षकगण और सभी पदाधिकारी मंत्रमुग्ध हो गए।  मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० एम० के० सहगल ने कहा कि माँ सरस्वती विद्या व संगीत की देवी है। प्रकृति के कण-कण में संगीत विद्यमान है। माँ सरस्वती की आराधना करने से मनुष्य सभी गुणों से युक्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि बिना भाव का सृजन, बिना ज्ञान का पालन  अनर्थ करता है। इसलिए किसी भी कार्य के सृजन के लिए ज्ञान और भाव दोनों जरूरी है और इसीलिए किसी भी महान कार्य को करने से पहले  सरस्वती वंदना करनी ही चाहिए। माँ सरस्वती के प्रति श्रद्धा व लग्न विद्यार्थी जीवन के लिए आवश्यक है। अत: माँ सरस्वती से मेरी प्रार्थना है कि वे सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल  पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखें।डॉ० रजनी सहगल ने माँ सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज विद्यालय प्रांगण में माँ सरस्वती मंदिर के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन संपन्न होना विद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है। माँ की कृपा दृष्टि सभी विद्यार्थियों पर, लारेंसियन परिवार और क्षेत्र के सभी लोगों पर बनी रहे।

इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डा एम के सहगल, चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, स्वरांजलि, नमन सहगल, स्वप्रांश, डा जी बी गुप्ता, गगन बजाज, विक्रांत गुलाटी, शैली चौहान, दीपक शर्मा, ममता बत्रा, ब्रह्मकान्ति शर्मा व् सभी शिक्षक तथा स्टॉफ उपस्थित रहे।