भगवान राम की शिक्षाएं आज की प्रासंगिक : सुधा भारद्वाज

  • सैक्टर-19 में रामलीला का किया उदघाटन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19अक्टूबर :

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और जब तक यह दुनिया रहेगी तब तक भगवान हम सभी के मार्गदर्शक रहेंगे।

सुधा भारद्वाज बीती रात सैक्टर 19 स्थित श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित राम लीला का उदघाटन करने के बाद एकत्र जनसमूह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि नौ दिन तक चलने वाली रामलीला में भगवान श्रीराम का जीवन वृतांत बताया जाता है। युवा पीढ़ी को इससे शिक्षा लेकर आगे बढऩा चाहिए। सुधा भारद्वाज ने कहा कि रामायण से हमें नारी के सम्मान व पवित्रता, वचन निभाने के लिए प्राण देने, बुराई पर अच्छाई की जीत आदि जैसी शिक्षाएं मिलती हैं। 

इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष रविंदर पाठक, महेंद्र शर्मा, रवि भूषण, एमएच खान, महासचिव डीपी पूनिया, राजेश राणा, कृष्ण गोयल, रोशन लाल, टेकचंद शर्मा
साजिद खान व मंजीत सिंह द्वारा सुधा भारद्वाज को राम दरबार की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजीव भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहे।