Monday, January 27

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 18 अक्टूबर :

तोशाम स्थित संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दस दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट्स कोर द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के तीन कालेज सहित चौदह विद्यालयों के छात्र कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

           कैडेट्स कैंप के आज सातवें दिन आज वैपन इंस्ट्रक्टर सार्जेंट नवीन सहरावत एवं जेडब्ल्यूओ दीपक बिष्ट ने प्रतिभागी कैडेट्स को सम्पूर्ण जानकारी देते हुए वैपन्स चलाने का प्रशिक्षण दिया। वैपन्स चलाने का प्रशिक्षण लेते समय कैडेट्स का उत्साह देखते बनता था। वैपन इंस्ट्रक्टर सार्जेंट नवीन सहरावत के अनुसार सभी बच्चों ने पूरी जानकारी लेने के बाद सुरक्षित तरीके से वैपन्स चला कर दिखाए।

इस अवसर पर कैंप कमांडेंट एवं ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन, वारंट ऑफिसर एन हसन, संगम स्कूल के निदेशक संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

        ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन के अनुसार एनसीसी कैंप द्वारा जहां बच्चे यहां से अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए तैयार होते हैं । वही साथ ही साथ अपने निजी जीवन को भी सुचारू रूप से जीने के लिए काफी कुछ सीखते हैं। एक एनसीसी कैडेट यदि अपने दूसरे साथी को एनसीसी कैंप के विषय में जानकारी देता है, तो वह समाज सुधारक साबित हो सकता है। 

        इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन का पूरा सहयोग एनसीसी कैडेट्स को मिल रहा है। जब हम एनसीसी विंग कमांडर से इस स्कूल में कैंप लगाने बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में खुले वातावरण में और कोई शिक्षण संस्थान हमें यहां दिखाई नहीं दिया जहां पर बच्चों की रहने की सुविधा के अनुसार विद्यालय में कमरों की व्यवस्था हो । यहां पर खुला ग्राउंड है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा एवं अपना प्रशिक्षण ले सकते हैं।

 इस कैंप में  जीसीआई प्रिया कुमारी के अनुसार इस तरह के कैंप से जहां बच्चों का स्किल डेवलप होता है, वही शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं ।

         इनके अतिरिक्त सार्जेंट बी एस चौहान, सार्जेंट एस नायर, सुदर्शन के साथ साथ संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से सहयोगियों के रूप में स्कूल प्रबंधक संदीप  पंघाल के स्कूल स्टाफ हरदीप पंघाल, अंशुल गौड़ आदि मौजूद रहते हैं।