स्पेनिश गिटार व टेबल की सुर और ताल के अनूठे संगम ने लूटी वाह वाही 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अक्टूबर :

बीट्स एंड स्ट्रिंग्स के गगनीत सिंह और हितेश गिरी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति रही आकर्षक

आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 2023, भवन विद्यालय में तीसरा दिन सुर और ताल के अनूठे संगम के नाम रहा बिट्स एंड स्ट्रिंग्स ट्यूनिंग द वर्ल्ड टुगेदर नामक  म्यूजिकल मिश्रण का कमाल कर दिखाया स्पेन में प्रशिक्षित गिटारिस्ट गगनजीत  व पंजाबी घराने के तबला वादक हितेश गिरी की जोड़ी ने ।

निशा लूथरा रचित नाटक चैटर्जी निवास पर दुर्गा पूजा ने दर्शकों को अपनी ओर तन्मयता से बांधे रखा व 

 सार्वभौमिक भाईचारे के विषय पर प्रकाश डालने में सफल रहा।

 द इंडियन एक्सप्रेस की रेजिडेंट एडिटर  मनराज ग्रेवाल शर्मा  मुख्य अतिथि रहीं और इंफोसिस व भारतीय विद्या भवन के कला के उत्थान के सरहनीय प्रयास की सराहना की।

 *चौथे दिन क्या होगा* 

 प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक डॉ. नीलम मान सिंह चौधरी 19 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। संवाद- श्री सुभाष घोष और समूह द्वारा एक लसंगीतमय प्रयास, जिसके बाद  ‘नगमे तराने सरज़मीन के’  एक संगीत मिश्रण होगा। अमित शर्मा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का डांस परफॉर्मेंस ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।