मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना : श्याम सुन्दर बतरा 

स्वास्थ्य कैम्प लगाना लोगों की सेवा का माध्यम – श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अक्टूबर :

गाँव खारवन में आँखों के चेकअप कैम्प में मुख्यअतिथि कॉर्डिनेटर ज़िला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा का खारवन वासियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया व उनके साथ ज़िला पार्षद भानू बतरा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

ज़िला पार्षद भानू बतरा व युवा कॉंग्रेस नेता आकाश बतरा ने कहा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री कुमारी सैलजा व पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा से मिलती है आम जन की सेवा की प्रेरणा और वे हमेशा गरीब व मध्यम वर्ग की सेवा में उपलब्ध रहेंगे।आज आत्मिक कलसिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हल्का यमुनानगर के गाँव खारवन में आँखों का मुफ़्त चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमे 150 मरीज़ों का चेकअप किया गया 

इसमें मिशन अस्पताल के आई सर्जन डॉ सादिक़ और उनकी टीम ने मरीज़ों का चैकअप किया 

मुख्यअतिथि कॉर्डिनेटर ज़िला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने रिबन काटकर इस कैम्प का उद्घघाटन किया । ट्रस्ट के संस्थापक  डॉ शीश पॉल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से कैम्प लगाकर समाज की सेवा करने में लगा है कैम्प में 30 लोगों को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया।इस मौके पर पूर्व सरपंच सुखबीर वालिया , बलविंद्र सिंह , बलविंदर सेठी , धर्मबीर काम्बोज ,महिन्दर चावला ,आकाश बतरा युवा कॉंग्रेस नेता , पूर्व सरपंच राजिंदर कुमार , करण छाबड़ा , बिन्दर काम्बोज , अंग्रेज गाबा ,नरेंद्र चेयरमैन ,अभी वालिया , शशी कुमार , राजबीर कुमार , अशोक अग्रवाल ,जैला वर्मा आदि मौजूद रहे।