पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मासिक संक्रांति भंडारा आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अक्टूबर :

यमुनानगर सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की ओर से मासिक संक्रांति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यह भंडारा मंच के सदस्य जे पी सलूजा के द्वारा दिया गया इस अवसर पर फेम की प्रदेशाध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद शामिल हुई मलिक रोज़ी आनंद भंडारे में सेवा करती नजर आई इसके उपरांत उन्होंने बताया कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों के बाहर लगाया जाता है उन्होंने कहा कि इस भंडारे से सिविल अस्पताल में आए मरीजों के साथ साथ उनके साथ आए सहायकों की भी सेवा करने को मिलती है उन्होंने इन भण्डारों के आयोजन के बारे में बताते हुए कहा की जब इन मासिक भण्डारों की योजना बनाई गई थी तब ऐसा लगता था की हम ये कैसे कर पाएंगे पर आज यह एक संस्था द्वारा चलाया जा रहा भंडारा नहीं रहा आज इस कार्यक्रम को समाज ने अपना लिया है और आज हमारा पूरा समाज दिल खोल कर इस कार्यक्रम में साथ दे रहा है उन्होंने कहा की आज सभी कहते हुए मिलते है की हम इस नेक कार्य को निरंतर ऐसे चलाते रहेंगे और कभी बंद नहीं होने देंगे आज उसी का प्रणाम है की  हमारे अगले साल तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है मै समाज का सहयोग देख अभिभूत हुँ और जिन्होंने इस नेक कार्य को अपना मान इसका हिस्सा बन रहे है और बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है उनको मेरा साधुवाद आज इन भण्डारों का एक ही उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे हर पेट में रोटी हो हर जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे उन्होंने कहा की *पंजाबी हरियाणा एकता मंच* समय समय पर मैडिकल कैम्प , रक्तदान शिविर पानी की सेवा बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें दिलवाना ऐसे भिन्न भिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है हमारी *फेम* का एक ही उद्देश्य है कि हर जरूरत मंद तक पहुँचना एवं उसकी हर संभव सहायता करना है और समाज की मुख्य धारा से पिछड़े हुए व्यक्ति की मदद कर उसे मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य हमारा *फेम* करेगा *फेम* के सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया कि हम सदैव  *फेम* के इन सभी नेक कार्यो मे  योगदान देते रहेंगे और कहा कि यह भण्डारा हर माह की सक्रान्ति पर लगातार लगाया जाएगा और उन्होंने बताया की कुछ दिनों उपरांत फेम के द्वारा हम वाटर कूलर भी लगा रहा है जिससे की इस भयंकर गर्मी में लोगो की प्यास मिटाने का काम करेगा जिससे समाज की इस दिशा में भी भरपूर मदद कर पाएँगे और अब समाज हित में एक नए कार्य की भी शुरुवात करने जा रहे है स्वास्थ्य विभाग से टी वी के मरीजों की सूची लेकर हम उन्हें पोष्टीक आहार का वितरण करने की रूप रेखा भी तैयार कर रहे है इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन गुलाटी, प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग जी एवं प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा जी , जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल जी, के बी मेहता , विभौर पहुजा , गुलशन मल्होत्रा , अमन सग्गर , गीता कपूर , वरुण जी , रिम्पी सेठ , रश्मि वर्मा, राजेश खरबन्दा, रोहित भारती, नरेश असिजा, गोल्डी सोंधी, अश्वनी कुमार , शिव भाटीया , राम सुखीजा , संजय लाम्बा एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या मे मौजूद रहे।