गैस सिलेंडर फटने से हुआ लाखों रुपए का नुकसान
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 18 अक्टूबर :
वार्ड नंबर 18 में एक व्यक्ति के थोड़ी देर के लिए कुंडी लगायी मकान में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया और आग लग गई| आसपास लोगों के अथक प्रयासों से इस आग पर काबू पाया जा सका| परंतु तब तक उसके मकान में रखा सारा घरेलू सामान व नकदी जलकर बिल्कुल स्वाहा हो गए और मकान की छत भी ढह गई तथा लाखों रुपए का नुकसान हो गया| इसके अलावा साथ लगते मकान की दीवार व अलमारी भी क्षतिग्रस्त हो गई और मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई| गनीमत यह रही कि मकान में कोई नहीं था अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था| वार्ड नंबर 18 बरवाला निवासी महेंद्र ने बताया कि वो सुबह अपने काम के लिए चला गया था और उसकी धर्मपत्नी थोड़ी देर के लिए मकान की कुंडी लगाकर बच्चों को स्कूल छोड़ने चली गई थी तो इस दौरान कमरे में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया| और आग लग गई| आग पर आसपास लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी अथक प्रयासों से काबू पाया परंतु तब तक मकान में रखा बेड, गेहूं की टंकी, अलमारी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बिस्तर, कपड़े व ट्रंंक पेटी में रखी नगदी आदि सब कुछ जलकर राख हो गए| पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है| जब इस बारे इंडेन गैस एजेंसी संचालक विशाल लाम्बा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मकान मालिक को यह गैस सिलेंडर 2 अक्टूबर को पूरी तरह से जांच करके दिया गया था| अभी तक यह गैस सिलेंडर ठीक चल रहा था| मकान मालकिन के अनुसार मकान में ज्योत जल रही थी तो लगता है कि यह गैस सिलेंडर मकान में जल रही ज्योत की वजह से फटा है| शायद उस दौरान गैस चूल्हा भी बंद ही नहीं किया होगा या फिर मकान मालकिन जलती गैस पर बर्तन रखकर चली गई होगी| ऐसा हो ही नहीं सकता कि बिल्कुल ठीक-ठाक बंद गैस सिलेंडर अचानक फट जाए|