Tuesday, December 24
  • मुकेश गोयल बने प्रधान: एक तरफा रहा मुकावला
  • विरोधी अरविंदर सिंह से 156 मतों से जीत की हासिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17 अक्टूबर :

शास्त्री मार्किट सेक्टर 22 की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। 

अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मुकेश कुमार गोयल और अरविंदर सिंह नागपाल आमने सामने थे। चुनाव प्रक्रिया सवेरे 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली। इसके बाद वोटों की गिनती का सिलसिला शुरू हुआ। लगभग 1 घंटे काउंटिंग के बाद परिणाम घोषित किए गए। इलेक्शन कमेटी नेचुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि मुकेश गोयल गोयल को 229 मत हासिल हुए,जबकि अरविंदर सिंह नागपाल को73 मत हासिल हुए। मुकेश गोयल 156 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गए । इससे मुकेश गोयल के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और नवनिर्वाचित प्रधान को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। दुकानदारों ने मुकर्ष गोयल को फूलमालाओं से लाद दिया। इसके बाद विजयी अध्यक्ष ने  खुशी के पल सब के साथ सांझा करने के लिए दुकान दुकान जाकर दुकानदारों का शुक्रिया अदा किया और उनका मूंह मीठा करवाया। इस अवसर पर चंडीगढ़ नगर निगम पूर्व मेयर रविकांत शर्मा, सीनियर भाजपा लीडर हरजिंदर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

विजयी होने के बाद मुकेश गोयल ने कहा कि वो सभी दुकानदार भाईयों के शुक्रिया अदा करते है, जिन्होंने उनमें विश्वास जताते हुए उन्हें भारी मतों से जिताया। वो सभी दुकादार भाईयों को साथ लेकर मार्किट के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि मार्किट के मुद्दे नगर प्रशासन और नगर निगम के आलाधिकारियों तक पहुंचाएंगे और उन्हें तीव्रता से हल करवाएं।उन्होंने कहा कि 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कमेटी आपसी सलाह से जल्द ही करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया की मार्केट में अब बदलाव आयेगा और मार्किट पहले से जायदा सुंदर और अच्छा बनेगा।