वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली- 17 अक्टूबर :
हरियाणा में चल रही ग्रामीण सफाई कर्मियों की हड़ताल आज भी बीडीपीओ कार्यालय ओढ़ा में जारी रही। ब्लॉक ओढ़ा के प्रधान बलराज सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों का समाधान की पहल ना करने से खफा कर्मचारियों ने हड़ताल को 23 अक्तूबर तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से बेगार करवा रही है। 17 साल से स्थाई काम पर अस्थाई सफाई कर्मचारी रखकर काम लिया जा रहा है और पूरा वेतन भी नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में 15 हजार वेतन देने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार ने वेतन में भारी गैर बराबरी पैदा करके सफाई कर्मचारी विरोधी होने का सबूत दिया है। हरियाणा के 22 जिलों के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है लेकिन सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है। सरकार वार्ता करके मसलों का समाधान करने की बजाय आंदोलन को लम्बा खिंचकर तोड़ने की नीति अपना रही है जिसको किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता और ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज करेंगें। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी भी समय है। हड़ताल से बाधित होने वाले सफाई कार्य से अगर सरकार बचना चाहती है और सफाई कर्मियों के प्रति अपनी कोई हमदर्दी रखती है तो सरकार वार्ता करके माँगों और समस्याओं का समाधान करे अन्यथा 23 अक्तूबर तक हरियाणा के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी कर्मचारी हड़ताल पर रहते हुए अपने आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होंगें, जिसकी जिम्मेदारी खुद सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रधान बलराज सिंह, चरनजीत सिंह, अन्जीत कुमार, जसपाल सिंह, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, अनिता रानी, सरबजीत कौर, निहाल सिंह, गुरमेल सिंह, करनैल सिंह, जसकरण सिंह, हरजिन्द्र कोर, बुटा सिंह, ठाणा सिंह सहित अनेक सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।