Wednesday, December 25

            सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बी एड एवं डीएलएड की छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती जसप्रीत कौर एवं मिस तरनजीत कौर रही पॉट डेकोरेशन में प्रथम स्थान डीएलएड सेकंड ईयर की छात्रा खुशहाली, द्वितीय स्थान महक बीएड एवं तृतीय स्थान प्रियंका डीएलएड  एवं काशी बीएड की छात्रा रही। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को बधाई दी एवं आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।