Wednesday, December 25

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अक्टूबर :

मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से आसमान छू रही है।

इसमें लड़कियां लड़कों से बिल्कुल भी पीछे नहीं है, हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रही है। रजक समाज की बेटी प्रिया चौहान ने एचसीएस की परीक्षा पास करके यमुनानगर के साथ-साथ पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है,

यमुनानगर पहुंचने पर प्रिया चौहान को रजक समाज ने सम्मानित किया।

हाल ही में हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा एचसीएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें यमुनानगर हरबंसपुरा कॉलोनी निवासी ऋषि पाल चौहान की पुत्री प्रिया ने एचसीएस की परीक्षा पास कर हरियाणा व यमुनानगर का नाम रोशन किया है,

जैसे ही यमुनानगर क्षेत्र के लोगों को प्रिया चौहान द्वारा एचसीएस की परीक्षा पास किए जाने की सूचना मिली तो क्षेत्र के लोगों व रिश्तेदारों का प्रियंका व उसके परिवार को बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है,। प्रिया के चाचा गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रिया अपनी मेहनत और लग्न की वजह से इस मुकाम तक पहुंची है, उन्होंने कहा प्रिया ने हमारे परिवार व रजक समाज का नाम रोशन किया है, हमें उस पर बहुत गर्व है!

प्रिया चौहान ने बताया उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विद्यावंती पब्लिक स्कूल से पास की और मुकंद लाल कॉलेज यमुनानगर से बीएससी पास की और अब एमएससी फाइनल कर रही है ! प्रिया चौहान ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने पिता ऋषि पाल चौहान व माता ममता को दिया, प्रिया के पिता रेलवे वर्कशॉप से सेवानिवृत्त है, प्रिया के माता-पिता ने उसका भरपूर सहयोग किया , जिस कारण वह एचसीएस अधिकारी बनने जा रही है।