मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17 अक्टूबर :
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का ड्रामा बन्द करें । ये पत्र नहीं राजनितिक स्टंट है । इन पत्रों से कुछ नहीं होने वाला । अब चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री ने एसवाइएल का जिन्न फिर से बाहर निकाल दिया । भाजपा की कभी मंशा नहीं रही एसवाइएल नहर का पानी हरियाणा को मिले । जब इनकी ट्रिपल इंजन की सरकार थी तब कभी नहीं बोले । अब लगता हरियाणा सरकार अपने बचे एक साल को पत्राचार में ही बिताना चाहती है नहर निर्माण से इनको कोई सरोकार नहीं ।
वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार केन्द्र पर नहर निर्माण का दबाव क्यों नहीं बना रही। कहे मुख्यमंत्री अपने मोदी जी से कि वो किसका इन्तजार कर रहे हैं जब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश कर दिए फिर किस की परमीशन की आवश्यकता है केन्द्र सरकार को ??
वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक बार भी केन्द्र से अपील नहीं की । जब पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने से मना कर रही है तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर सेना से नहर का निर्माण करवाए । पर हरियाणा सरकार सिर्फ एसवाइएल मामले में लीपापोती कर रही है ।
वर्मा ने कहा याद करें वो वक्त जब पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहां था कि वो पंजाब के रस्ते हरियाणा वालों को चंडीगढ़ नहीं जाने देंगे । तब हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व० बंसी लाल जी ने एक रात में वाया नारायणगढ़ एक पुल का निर्माण कर दिया । और पंजाब के मुख्यमंत्री को कहा था कि वो हरियाणा के रस्ते पंजाब के किसी को दिल्ली नहीं जाने देंगे । तब पंजाब के मुख्यमंत्री के होश उड़ गये थे । ऐसा ठोस निर्णय ले सरकार इस पत्रचार के ढकोसले छोड़कर । क्या प्यार है उस बड़े भाई से जो वर्षो से छोटे का हक मारे बैठा है । अगर हरियाणा सरकार की नीयत ठीक है तो ऐलान कर दे की हम हरियाणा प्रदेश में पंजाब का एक भी साधन नहीं घुसने देंगे । पंजाब से वाया हरियाणा होकर दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते बन्द कर दें ताकि पंजाब के मुख्यमंत्री को भी पता चले कि वो कैसे दिल्ली जाऐगे ।
वर्मा ने कहा यह सारा पॉलिटिकल ड्रामा भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में आम आदमी पार्टी पर हरियाणा के हितों के संदर्भ में प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए कर रही है । लेकिन हम उन लोगों को बताना चाहता है कि आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है
आम आदमी पार्टी हरियाणा में कहीं भी कुछ नहीं है । आपको ऐसी छोटी-छोटी बातों को छोड़कर हरियाणा के हितों के उपर सोचना चाहिए । हरियाणा में पूर्ण रूप से और संपूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ एमपी और राजस्थान की तरह कांग्रेस पार्टी की सरकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में बन रही है। लगता है भारतीय जनता पार्टी बौखला गई और उसे जमीनी हकीकत दिखाई नहीं दे रही । या वह कबूतर की तरह जमीनी हकीकत देखकर आंखें बंद कर रही है ।