वसुधैव कुटुम्बकम
भवन विद्यालय चंडीगढ़ में हुआ आगाज़ सप्ताहभर तक चलने वाले आर्ट एंड कल्चर फेस्ट 23
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :
भवन विद्यालय, चंडीगढ़, इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु के सहयोग से, अपने रोमांचक सात दिवसीय कला और सांस्कृतिक उत्सव, विश्व एक परिवार है – वसुधैव कुटुंबकम् के दूसरे संस्करण के साथ 16 से 22 तक आर्ट व संस्कृति की शाम का आगाज़ चंडीगढ़ प्रशासक के अडवाइजर धर्मपाल ने किया ।
यह बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम कला और संस्कृति की विभिन्न शैलियों की जीवंत प्रतिभाओं के संगम और उत्सव के लिए एक आदर्श मंच है।
पहले दिन प्रशासक के सलाहकार, धर्मपाल, आईएएस, ने कहा कि चंडीगढ़ में कला प्रेमियों के लिए भारतीय विद्या भवन ने एक आदर्श मंच प्रस्तुत किया है , शहर के कला प्रेमियों के लिए शहर के कलाकारों की प्रस्तुति का लुत्फ उठा सकेंगे ।
पहले दिन के सम्मानित अतिथि इंफोसिस लिमिटेड के चंडीगढ़ विकास केंद्र के प्रमुख विकास गुप्ता रहे । स्कूल के गायक मंडल द्वारा मंगलाचरण में सर्व धर्मों की प्रार्थना के बाद कथक नृत्यांगना, डॉ. समीरा कोसर के शानदार नृत्य परफॉर्मेंस विश्वनाद – भाव ,राग और ताल पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
*मंगलवार को क्या होगा*
दो वैभवी पृथ्वीराज संबंध और संयोजन के धागे पिरोयेंगे व परम ज्योति स्मिथ की विश्व पटल पर भावपूर्ण स्वर लहरी दर्शकों को आकर्षित करेगी ।