Thursday, January 16

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सैक्टर 7 द्वारा रामलीला के 47वें संस्करण का आयोजन  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सैक्टर 7, चण्डीगढ़ द्वारा 47वें रामलीला महोत्सव के  तहत श्री रामलीला मैदान, सैक्टर 7-बी, चण्डीगढ़ में रामलीला का मंचन शुरु हुआ। कमेटी के प्रधान कुंदन लाल उनियाल और चेयरमैन अमित गोयल ने बताया कि आरती उपरांत रावण तपस्या और रावण वेदवती संवाद के साथ राजा दशरथ को पुत्र नहीं होने पर उन्हें श्रृंगि ऋषि द्वारा पुत्रेष्ठि यज्ञ कराने का सलाह देने का दृश्य डायरेक्टर नवीन ममगाई और आशीष भट्ट के डायरेक्शन में दिखाया गया। इस अवसर पर म्यूजिक डायरेक्टर धीरज राणा व पुष्कर सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में म्यूजिक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र दत्त, अनिल जोशी, अरुणेश अग्रवाल, शशि मलहोत्रा, धनसिंह, आनंद सिंह राणा, प्रकाशी देवी गुसाईं व समस्त खाटू श्याम महिला संकीर्तन मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।