भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़ यमुनानगर की टीम को हरियाणा में प्रथम आने पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बधाई दी
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 अक्टूबर :
स्काउटिंग के क्षेत्र में हरियाणा में प्रथम आने पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कँवर पाल ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी चीफ़ कमिश्नर स्काउट्स एवं गाइड्ज़ के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़ यमुनानगर की टीम को बुलाकर हार्दिक बधाई दी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाए दी, स्कूल शिक्षा मंत्री कँवर पाल ने कहा कि ज़िला यमुनानगर का स्काउटिंग के क्षेत्र में प्रथम आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए हमारे जिला यमुनानगर की टीम ने कठिन परिश्रम किया है । स्काउटिंग विद्यार्थियों में देश भक्ति और समाज सेवा की भावना का संचार करती है । स्काउट्स एवं गाइड्ज़ हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं । उन्होंने अपनी और से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया और अपने बचपन को याद किया जब वो खुद एक स्काउट रहे हैं ,डी॰ओ॰सी॰ संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पुरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़ हरियाणा के अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल ज़िला इकाइयों को सम्मानित करते हैं । यमुनानगर को लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने पर हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित करना एक गौरवपूर्ण कार्य है जिसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज़ को जाता है और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य जारी रहेंगे, उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ ओ॰वाईएम॰एस॰ प्रोजेक्ट में भी यमुनानगर ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मेडल ओफ़ मेरिट संजीव शर्मा एसडी मॉडल स्कूल जगाधरी और एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के प्राइम मिनिस्टर शील्ड विनर टीम के यूनिट लीडर आजकल कैम्प स्कूल यमुनानगर में कार्यरत गोपाल सिंह को भी शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीओसी स्काउट्स संदीप गुप्ता,डीओसी गाइड्ज़ ऋतु यादव स्काउटमास्टर गोपाल सिंह व संजीव शर्मा उपस्थित रहे ।