माता मंदिर में साइबर पुलिस पाठशाला आयोजित,आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु माह अक्तूबर को जागरुकता माह के रुप में मनाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत पुलिस साइबर की टीम नें आज मन्सा देवी मन्दिर में साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर पाठशाला आयोजित की गई । जिस पाठशाला में साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि साइबर अपराधियों के बचनें के लिए खुद को सावधान रखनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है क्योकि लोग अभी साइबर अपराधो के प्रति अन्जान है और साइबर अपराधी लोगो को किसी प्रकार से लोभ लालच बताकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है । इसके अलावा साइबर अपराधी कभी खुद को बैंक का अधिकारी बताकर खाते की केवाईसी अपडेट करनें हेतु या क्रेडिट कार्ड इत्यादि कि लिमिट बढानें का झाँसा देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में व्यक्ति किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार से बातचीत करें क्योकि साइबर अपराधी सबसे पहले आपके साथ बातचीत करके अपना विश्वास बनाते है फिर व्यक्ति बाते करके आपसे आपके फोन में रिमोट एप्लिकेशन इन्सटाल करवाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें के लिए किसी भी प्रकार की समस्या हेतु साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें इसके अलावा साइबर आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
पब्लिक प्लेस पर हगांमा करनें वालें 5 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान कमलेश पुत्र रामकरण वासी गांव मुकलपुर जिला सुलतानपुर हाल सेक्टर 25 पंचकूला, अरुण सिंह पुत्र गेंदालाल वासी गांव रेवाली प्रतापगढ हाल पंजाब कालौनी मुबारकपुर पंजाब, संजीत पुत्र मुरली वासी रिधमय जिला हरदोई हाल सेक्टर 25 पंचकूला, किरणपाल पुत्र हरपाल सिंह वासी सम्बल उतर प्रदेश हाल गाँव मोगीनंद पंचकूला तथा गंगा राम पुत्र श्याम लाल वासी गांव बेली मुकरमपुर जिला गौरखपुर उतर प्रदेश हाल घग्घर सेक्टर 24 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 15.10.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 25 की टीम नें गस्त पडताल करते मार्किट में मौजूद थी पुलिस नें गस्त पडताल करते हे 4-5 लडके हुल्लडबाजी, हंगामा करते हुए 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की गई ।
अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु स्पेशल कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 15.10.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह नें अवैध शराब की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोती सिहं पुत्र सुंदर सिंह वासी गांव केनसुर थाना देवप्रयाग जिला टेहरी गढ़वाला (उतराखण्ड) हाल किरायेदार गांव हरिपुर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज अपनी टीम के साथ गस्त पडताल करते सेक्टर 4 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति मोती सिंह जो कि अवैध शराब का धंधा करता है जो आज भी सेक्टर 4 में टयूबवेल पर अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस पार्टी नें मौका पर जाकर छापामारी की गई । जंहा पर एक व्यक्ति मिला जिसके हाथ में थैला मिला जिसको चेक करनें पर पाया गया कि उस थैले से अवैध शराब के 60 पव्वे बरामद की गए जिस शराब बारे व्यक्ति से पुछताछ की । जो व्यक्ति कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।