Thursday, January 16

जजपा नेता ओ पी सिहाग उनके घर बधाई देने पहुँचे

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

पिछले दिनों घोषित पंजाब जुडिशीयल सर्विसेज के नतीजे आए जिसमें पंचकूला सेक्टर 18 की रहने वाली नंदिता अत्री का सिलेक्शन हुआ है जिससे अत्री परिवार,उनके पारिवारिक मित्रों व रिश्तेदारों को बहुत खुशी हुई है तथा पिछले 3 दिनों से नंदिता को उनके  घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर आज नंदिता के पिता जगदीप अत्री के पुराने मित्र जजपा नेता  ओ पी  सिहाग उनके सेक्टर 18 घर पर बधाई देने पहुँचे। ओ पी सिहाग ने नंदिता को बधाई देते हुए कहा कि ये उनकी तथा पूरे परिवार की मेहनत का फल है तथा उनके जज बनने से पूरे पंचकूला में खुशी का माहौल है।

 जजपा नेता ओ पी सिहाग ,उनके साथ गये वार्ड 14 के पार्षद सुशील गर्ग ,सुरेश  चौधरी तथा जजपा एस सी सैल के प्रदेश सचिव ईश्वर सिंहमार ने नंदिता को  भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जतायी कि वो आमजनों को उचित व तत्पर न्याय दिलाने में सक्षम साबित होंगी।