Thursday, December 26

पीजीजीसी-11 में “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

पीजीजीसी-11 के विज्ञान क्लब “द ब्रेनिक्स” द्वारा आयोजित “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” नामक दो दिवसीय राष्ट्र कार्यशाला 16.10.23 को शुरू हुई। कार्यशाला का उद्देश्य अनुसंधान के क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने के लिए अनुसंधान का एक मजबूत पद्धतिगत आधार विकसित करना है। कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के 350 से अधिक छात्रों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय कौशिक, डीसीडीसी, पीयू n उद्घाटन भाषण दिया। प्रिंसिपल प्रो. पुनम अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वर्ण सिंह के साथ-साथ प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन डॉ. देपिंदर कौर ने किया।

कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नवीकरणीय ऊर्जा चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित थी।