विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 16 अक्टूबर :
सोमवार को लॉयन्स क्लब गोल्ड द्वारा नगर परिषद कार्यालय के पास दूसरे नवरात्रे पर अपने 7वे भंडारे का आयोजन किया जिसमें जनता ने पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया
जिसमें शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से परमाणु शहर के सहायक आयुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे
इस भंडारे का आयोजन लॉयन रामा गुप्ता जी ने करवाया तथा सभी लॉयन्स क्लब गोल्ड परवाणु के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इस भंडारे में अपना सहयोग दिया जिसमें क्लब के अध्यक्ष तरुण गर्ग, सचिव नरेश शर्मा जोली, सदस्य दिनेश आज़ाद, रोहित गोयल, पारस बंसल, परवीन शर्मा, सचिन गोयल, रोहित सिंगला, मानव बंसल, रोहित वैद, अंशुल गर्ग तथा तरुण राजपाल उपस्थित रहे