गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी ने नेशनल गेमों में जीता ब्रौन्ज़ मैडल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :
गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी शर्मा ने 67वीं नेशनल स्कूल गेमों 2023-24 में रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रौन्ज़ मैडल जीत कर अपने देश, स्टेट, माता-पिता और गाँव मुल्लांपुर गरीबदास का नाम रौशन किया है. इसके बारे में जानकारी साँझा करते हुए गोलू पहलवान ने कहा कि यह कूपाल के समसाबाद में 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक अंडर 14 और 17 की लड़कियों और लड़कों गेमें हुई हैं जिन में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ की ओर से पूर्वी शर्मा ने खेलते हुए इन नेशनल गेमों में ब्रौन्ज़ मैडल जीता है.
पूर्वी शर्मा अंडर 14 के 62 किलो वर्ग में रेसलिंग मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ की ओर से मैदान में उतरी थी जिसमे उसने अलग-अलग मुकाबलों में जीत हासिल करके यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने यह भी कहा की हमारे लिए यह भी एक बहुत बड़ी उपलब्धी है कि हमरे अखाड़े की यह होनहार बेटी नेशनल गेमों में खेल प्रदर्शन करके आई है.
इस से अन्य बच्चों में खेलों के प्रति जज़्बा पैदा होता है. इस मौके पर ख़ुशी सांझी करते हुए रवि शर्मा दास एसोसिएट ने भी अपनी होनहार भतीजी की इस प्राप्ति पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे पिता जी श्री गुरदास मल्ल मुल्लांपुर गरीबदास ने अपने बच्चों द्वारा ओलिंपिक खेलों में उप्लाब्दियाँ हासिल करने का जो सपना देखा है उसे साकार करने के लिए हमारी बेटी आगे कदम बढ़ाती हुई नज़र आ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी के अल्वा और भी लड़कियां इस अखाड़े में प्रशिक्षण लेकर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. हम और भी नौजवानों को अपील करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा खेलों और पढ़ाई से जुड़ें और नशों से दूर रहें. उमीद है कि हमारे परिवार की यह होनहार बेटी अपने पिता और ताया जी की तरह अपनी अलग पहचान बनाएगी.
इस मौके पर श्री अरविन्द पूरी, चेयरमैन पूरी ट्रस्ट, शिंगारा सिंह रतवाड़ा साहिब, शेर सिंह मुल्लांपुर गरीबदास, जगतार सिंह सोही होशियारपुर, हिमांशु पूरी और इलाके की अन्य नामवर शक्सिय्तों ने गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी शर्मा को इस उपलब्धी पर बधाई दी. जहाँ बता दें कि गोलू पहलवान के अखाड़े में आसपास के गांवों के बहुत सारे लड़के और लड़कियां पहलवानी सीखने के लिए आते हैं. इसके आलावा नामवर पहलवान सिकंदर शेख, मिर्ज़ा ईरान, रेजा ईरान, जसपुरन सिंह जैसे गोलू पहलवान के अखाड़े में अभ्यास करते हैं और साथ के पहलवानों को भी अभ्यास करवाते हैं. आजकल पंजाब में कोई भी कुश्ती दंगल ऐसे नहीं हैं जिस में गोलू पहलवान का ज़िक्र न होता हो. हम भी अपने अदारे की ओर से बेटी पूर्वी शर्मा को बधाई देते हैं.