डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :
माता मनसा देवी पंचकूला के परिसर में श्री मुक्तिनाथ वेदविद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में पिता बलवान भारद्वाज के जन्म दिवस पर जन सेवक भ्राता कृष्ण भारद्वाज ने द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्षा बहन साध्वी नीलम और गुरुकुल के सचिव जय किशन सिंगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उनके जन्म दिवस पर प्रमुख श्री हिन्दू तख्त का कार्य ग्रहण करने पर श्री हिंदू तख्त जगतगुरु भुवनेश्वरी गिरि, पंजाबी गायक अनमोल प्रीत कौर, लेखिका प्रोड्यूसर अरुणा राय, पंजाबी अदाकार नीटू पुंडीर, समाज सेवी रॉकी मित्तल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, नानू सैनी, समाजसेवी नवदीप शर्मा, सागर राजपूत, दिवाकर तिवारी, लाजपत राय बंसल, आनन्द किशोर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
गुरुकुल के संचालक स्वामी श्री निवासाचार्य जी ने बताया कि इस शिविर में गुरुकुल से जुड़े 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आखिर में में गुरुकुल के अध्यक्ष मुकुल बंसल ने भारद्वाज को जन्म दिवस पर खासतौर पर हार्दिक बधाई दी।