डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अक्टूबर :
सुप्रसिद्ध सृजन एवं समाजसेवी डॉ अनिल अग्रवाल ने श्री महावीर कॉलोनी रामलीला क्लब द्वारा संचालित रामलीला का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज के युग में सब कुछ बदल गया है लेकिन प्राचीन काल से चली आ रही रामलीला आज भी उतनी प्रासंगिक है । रामलीला के माध्यम से सभी अपनी संस्कृति से जुड़ते हैं और अच्छे संस्कार सिखाते हैं। रामलीला के मंचन से दूसरों को सम्मान देना, मर्यादा में रहना, कमजोरों की रक्षा करना त्याग, समर्पण ईमानदारी के साथ वचन और एक आदर्श जीवन व्यतीत करने को संदेश मिलता है । डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि रामलीला से न केवल लोगों का मनोरंजन होता है बल्कि भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। रामलीला में पहुंचने पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल अग्रवाल का फूलों की माला डालकर स्वागत किया गया और उन्होंने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए।