सनातन धर्म सभा चंडीगढ़ के सत्संग भवन में चल रही कथा के बाद आख़िरी श्राद्ध वाले दिन करवाया हवन व पितृ विसर्जन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14अक्टूबर :
विश्व जागृति मिशन, पंचकुला चंडीगढ़ मोहाली मंडल के तत्वाधान में पितरों के निमित्त सेक्टर 32 डी के सनातन धर्म सभा के सत्संग भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हुआ। कथा के समापन के बाद विश्व जागृति मिशन, पंचकुला चंडीगढ़ मोहाली मंडल द्वारा शनिवार को सुबह 9 बजे पितृ विसर्जन पूजा और हवन करवाया गया, जिसमें 100 के करीब लोगों ने भाग लिया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लंगर ग्रहण किया।
इस मौके विश्व जागृति मिशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि 7 अक्टूबर से चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में हज़ारों लोगों ने पहुंच कर ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि परमपूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के प्रिय शिष्य आचार्य कुलदीप पाण्डेय ने सातों दिन लोगों को कथा के साथ जोड़ कर रखा और लोगों को श्राद्ध पक्ष में पित्रों के लिए किए जाने वाले कामों के आलावा श्री कृष्ण जी के जीवन और उनकी लीलाओं की कथा लोगों को सुनाई। अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने इस कथा में हाजरी लगवाने और प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया।