Thursday, December 26

पंचकूला विकास मंच द्वारा निगम के कार्य क्षेत्र में आती सेक्टर 11 की सड़क पर बिछी बजरी और वेक्यूम रोड क्लीनर के विषय पर जब शिकायत सौंपी गई तो उन्हें हर बार शपथ पत्र देने के लिए कहा गया, जबकि शिकायत के साथ संबंधित स्थल फोटो भी उपलब्ध करवाई गई। इस बाबत विकास मंच के देवराज ने निगम आयुक्त अन्य अधिकारियों से हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा जारी शपथ पत्र संबंधित जानकारी लेनी चाही तो अधिकारियों ने कहा वह अपने स्तर पर कहीं से प्रति ले ले।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13अक्टूबर :

अब हरियाणा में अधिकारियों और विभागों के कामों की कमियों पर तभी जांच या करवाई होगी अगर आप शपथ पत्र देंगे।

आम जनता को यदि शहर में कोई कमी दिखाई देती है जिसमें प्रशासन जिम्मेदार हो तो उसकी शिकायत करना भी इन दिनों दिन दुर्लभ होता जा रहा है ऐसा ही आम तौर पर देखने को मिलता है पंचकूला के जागरूक नागरिक जब भी पंचकूला की सड़कों विकास कार्य मैं किसी कमी हो रही कोताहियों के बारे में संबंधित अधिकारियों को लिखते हैं उन्हें शिकायत के बाद में पत्र मिलता है कि अपनी शिकायत के साथ एक शपथ पत्र भी दे , भले ही उसे शिकायत की वीडियो फोटो सहित विवरण लग्न किया गया हो ।

शिकायत की जांच करने या उसे स्थान पर सर्वेक्षण की बजाय अधिकारी शिकायत कर्ता को उलझाने की कोशिश करते हैं कि मुख्य सचिव के कार्यालय से ऐसे आदेश जारी हुए हैं कि शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत पत्र के साथ शपथ पत्र देना होगा । जबकि मुख्य सचिव के कार्यालय आदेश क्रमांक संख्या 62/46/2020 सी एस 1 के अनुसार बेनाम या फर्जी नाम से होने वाली शिकायतों के बाबत हैं पर अधिकारी इसका इस्तेमाल मन माने ढंग से कर रहे हैं।

साधारण व्यक्ति शपथ पत्र बनवाने के लिए कोर्ट कचहरी के झंझटों में नहीं पड़ना चाहता वह किसी कानूनी पचड़े में पड़ने से बचता है। जिससे कि संबंधित विभाग और अधिकारी मनमानी करने के लिए स्वतंत्र हो जाते हैं ।

ऐसा ही पंचकूला विकास मंच द्वारा निगम के कार्य क्षेत्र में आती सेक्टर 11 की सड़क पर बिछी बजरी और वेक्यूम रोड क्लीनर के विषय पर जब शिकायत सौंपी गई तो उन्हें हर बार शपथ पत्र देने के लिए कहा गया, जबकि शिकायत के साथ संबंधित स्थल फोटो भी उपलब्ध करवाई गई। इस बाबत विकास मंच के देवराज ने निगम आयुक्त अन्य अधिकारियों से हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा जारी शपथ पत्र संबंधित जानकारी लेनी चाही तो अधिकारियों ने कहा वह अपने स्तर पर कहीं से प्रति ले ले।

देवराज ने कहा मुख्यमत्री कहते हैं कि इसे कर्प्शन फ्री पंचकुला बनाना है पर ऐसा लगता है असल में कंप्लेंट फ्री पंचकुला बनाना चाहते हैं।