साधनहीन मनुष्यों को सहायता के लिए रहे सदैव तत्पर : अमिताभ रूंगटा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अक्टूबर :
नवरात्रि की पूर्व संध्या व आश्विन अमावस्या के अवसर पर आज यहां एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 81वें भंडारे का नेतृत्व फाउंडेशन संचालक एवं समाजसेवी श्री अमिताभ रूंगटा ने किया। इस प्रयोजन के लिए भंडारा वैन को खास तौर पर पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में एक नियमित स्थान पर खड़ा किया गया था।
श्री रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि पितृपक्ष में आश्विन अमावस्या का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए पवित्र नदियों में स्नान, दान, श्राद्ध, तर्पण आदि कार्य करने से पितर परिजनों को आशीर्वाद देते हैं और पितृ ऋण से भी मुक्ति मिलती है। आश्विन अमावस्या के बाद शारदीय नवरात्र शुरू हो जाते हैं, जिनमें मां दुर्गा की नौ शक्तियों की पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि अवसर हो या न हो लेकिन साधनहीन मनुष्यों और जीव-जंतुओं की सहायता के लिए तत्परता होनी जरूरी है और संभव हो तो उन्हें भोजन भी करवाना चाहिए।