डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 अक्टूबर :
वार्ड नं. 19 (रामदरबार) की अंदरूनी सड़कों के साथ लगते फुटपाथ कई साल पुराने हो जाने के कारण खस्ताहाल हो गये थे। स्थानीय वार्ड पार्षद नेहा मुसावत ने निगम अधिकारियों से नए फुटपाथ बनाने का आग्रह किया जिस पर आज से कार्य शुरू हो गया। अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों इस कार्य का शुभारम्भ कराया गया।