सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 अक्टूबर :
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा छछरौली ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलाचौर में बच्चों के लिए वाटर कूलर व आर.ओ सिस्टम दान दिया ताकि बच्चे ठंडा व शुद्ध जल ग्रहण कर सके ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें भारतीय स्टेट बैंक अंबाला सर्कल के क्षेत्रीय अधिकारी रण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उनके साथ एसबीआई छछरौली शाखा की प्रबंधक श्रीमती शिवानी सैनी,संदीप गोयल व अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।अध्यापक सुनील कुमार ने मंच संचालन किया व अपने स्कूल की उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चो का मनमोहक कार्यक्रम देखकर आज उन्हें अपने बचपन की याद आ गई।उन्होंने बच्चों की व पूरे स्टाफ सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि इतना अच्छा वह भव्य कार्यक्रम सरकारी विद्यालय में भी होते हैं ।उन्होंने कहा कि आगे भी अगर विद्यालय को किसी प्रकार की आवश्यकता हुई तो वे सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे।विद्यालय के मुख्य अध्यापक रजनीश कुमार ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर समाजसेवी भाग सिंह ने छोटे-छोटे बच्चों को वर्दिया दान मे दी। मुख्याध्यापक श्री रजनीश जी पुनः सभी दान दाताओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को बैंक की ओर से एक एक वाटर बोतल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमोद, लालचंद ,सतेंद्र, जगमाल ,शोभा , प्रवीण मैडम ,गीता मैडम ,यशोदा व शीला सब का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।