जिला सभी स्कूल, कालेज में यातायात नियमों की परिक्षा आयोजित, 53000 विधार्थियो नें दी परिक्षा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला के ब्लाक स्तर पर 376 स्कूल तथा 8 कालेजों में यातायात नियमों बारे परिक्षा आयोजित की गई थी ।
एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज इस यातायात नियमों की परिक्षा में 53000 विधार्थियो नें भाग लेकर परिक्षा दी गई । जिस प्रतियोगिता पर हर स्कूल से प्रथम, द्वितिय तथा तृतीय श्रेणी में आनें वालें विधार्थियो को चुनकर आगे जिला स्तर पर परिक्षा आयोजित करवाई गई । इसके साथ ही बताया कि इस परिक्षा का मुख्य उदेश्य हर विधार्थी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना । क्योकि विधार्थी ही इस समाज का भविष्य है ।
इसके साथ एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए बताया कि सडक पर चलनें वालें हर व्यक्ति के यातायात नियम बनाए गये है चाहे व्यक्ति पैदल हो, साइकिल पर हो, मोटरसाईकिल या कार इत्यादि में हो । इस सबंध में सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को व अपनें परिवार को सुरक्षित रखें औऱ ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें 708-708-4433 जारी किया हुआ है जिस नबंर पर कोई भी आमजन ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनें सुझाव दे सकता है इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करता है तो उसकी फोटो तुरन्त उपरोक्त नंबर से शेयर करें यातायात की उल्लंघना करनें वालें व्यकित का चालान काटकर सीधा घर पर भेजा जायेगा । इसके अलावा पुलिस की निगरानी जिला में लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी की जा रही है जिस कार्रवाई में यातायात पुलिस की लगातार निगरानी की जा रही है जो व्यक्ति सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में बिना हेल्मेट, बिना सीट बैल्ट तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उस वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करके सीधा घर पर या मोबाइल पर भेजा जायेगा । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
नाईट स्पेशल चेकिंग में 2 बारो में अवैध हुक्का पर हुई करवाई, 5 अवैध हुक्का बरामद, 2 बार संचालक गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध हुक्का को लेकर शख्त कार्रवाई की जा रही है जिला में अवैध हुक्का चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु धारा 144 लागू की हुई है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 12/13 की बीती रात को विशेष स्पेशल चेकिंग टीम तैयार करके चेकिंग की गई । जिस कार्रवाई में पुलिस नें 3 अवैध हुक्का टकीला बार तथा 2 अवैध हुक्के कोको बार से बरामद किए गये और मौका से धारा 144 की उल्ळंघना करने वाले 2 बार सचालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान साहिल वासी मनीमाजरा चंड़ीगढ़ जिंसको कोकोबार से अवैध हुक्का चलाने पर काबू किया इसके अलावा दूसरे आरोपी अमित वासी पंचकूला को टकीला बार से 3 अवैध हुक्का सहित गिरफ्तार किया ।
पुलिस कमिश्नर पंचकूला ने कहा कि जिला में अवैध हुक्का बिल्कुल भी बर्दाश्त नही होगा अगर कोई किसी प्रकार की लापरवाही करता है उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा और पुलिस की ऐसी प्रकार से लगातार विशेष चेकिंग रहेगी ।
साइबर पुलिस नें हर ग्राहक, हर दुकानदार को साइबर अपराधो के प्रति किया जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के मार्गदर्शन में जिला में माह अक्तूबर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो के प्रति माह अक्तूबर में जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम लगातार हर गली मौहल्ला, स्कूल, कालेज, शहरी व ग्रामीण हर क्षेत्र में जाकर पुलिस साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक कर रही है जिस अभियान के तहत आज साइबर थाना पंचकूला की टीम नें फेस-1 पंचकूला मार्किट, सेक्टर 11 मार्किट, सेक्टर 10 मार्किट तथा सेक्टर 9 मार्किट व अन्य सबंधित मार्किटों में जाकर हर दुकानदार , हर ग्राहक व अन्य नागरिको को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया ।
इस जागरुक अभियान के तहत मौका पर उप.नि. सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी हर व्यक्ति को टारगेट करते है क्योकि हर रोज बेवजह के मैसेज व लिंक प्राप्त होते है जिनके प्रति हमे सचेत रहनें की आवश्यकता है साइबर अपराध कभी बैंक अधिकारी बनकर, केवाईसी अपडेट,इत्यादि का झांसा देकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके लिए साइबर अपराधियो नें आजकल एक नया तरीका अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है साइबर अपराधी अपनें मोबाइल नम्बर से एक फर्जी मैसेज तैयार करके लोगो को भेजते जिसमें लिखा होता है कि आपनें अभी तक अपनी इलेक्ट्रिसिटी बिल अदा नही किया है और आपकी बिजली काट दी जायेगी इस सबंध तुरन्त नीचे दिए गये नम्बर पर काल करें जैसे ही नागरिक उस नम्बर पर काल करता है साइबर व्यकित नागरिक को अपनें झासें में लेकर ओटोपी या एनी डेस्क जैसे रिमोट इन्सटाल करवाकर उसके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में इस प्रकार की मैसेज से सचेत रहें और किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें इसके अलावा अगर किस प्रकार की घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त वह साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें ।