ग्रीन हांसी-क्लीन हांसी गौशाला में श्री मदभागवत कथा में संजय भुटानी ने पत्नी मुक्ता भुटानी संग गोवर्धन पूजन कर की परिक्रमा
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 13 अक्टूबर :
यहां बड़सी गेट के पास स्थित ग्रीन हांसी-क्लीन हांसी गौशाला में श्राद्ध पक्ष में चल रही श्री मदभागवत कथा में आज विशेष रूप से मौजूद मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के स्टेट सीनियर वाईस प्रेसीडेंट एवं श्रीमती सत्या- श्री चरणजीत भुटानी स्मृति संघ के संयोजक संजय भुटानी ने पत्नी मुक्ता भुटानी संग गोवर्धन पूजन कर परिक्रमा की। इस अवसर पर सतपाल खांडेवाला, सुरेश बंसल , सतीश मित्तल, सुभाष भट्ठेवाला, कमल किशोर शास्त्री व कृष्ण मेहता भी मौजूद थे।
इस अवसर पर कथा वाचक बाल व्यास भक्ति प्रिया ने कहा कि आज माता-पिता की शिकायत रहती है कि बच्चे हमारा कहना नहीं मानते, परंतु इसमें दोष हमारा ही है। हम बच्चों को जमीन- जायदाद, बैंक बैलेंस, कार, कोठी जैसी सुविधाएं देने की व्यवस्था तो कर देते हैं परंतु उन्हें धार्मिक संस्कार नहीं दे पाते। जो संस्कार जीवन के लिए अनिवार्य हैं, वह संस्कार आप सभी माता-पिता बच्चों को अवश्य दें ताकि बच्चा अपने जीवन को उपयोगी बना सके और परिवार , समाज और देश के लिए भी लाभकारी बने।
भक्ति प्रिया ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर नंद बाबा ने 2 लाख गौ दान का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पितृ पक्ष में पितरों के निमित्त गौ सेवा करता है, उसके पितर तृप्त हो जाते हैं। शास्त्रों में गया जी में पिंडदान का बहुत महत्व बताया है । यदि आप गया जी जाकर पिंडदान नहीं कर सकते तो इन 16 दिनों में पितर गौमुख में निवास करते हैं, तो आप सभी गौ सेवा के द्वारा अपने पितरों को पिंड प्रदान कर सकते हैं।