एससी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने की मांग को भाजपा सरकार ने पूरा किया : कँवर पॉल गुर्जर
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 अक्टूबर :
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर दिन रविवार को जगाधरी विधानसभा स्तरीय अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन का आयोजन गांव सलेमपुर में दोपहर 3 बजे कर रहे हैं ,इस अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन में जगाधरी विधानसभा के विभिन्न गांवों से हजारों लोग शिरकत करेंगें, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा के नागरिकों को समारोह का निमंत्रण देते हुए बताया कि वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार ने ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों के सभी कैडर में अनुसूचित जाति (एससी) के कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से अनुसूचित जाति के कर्मचारियों व उनके परिजनों में खुशी की लहर है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग के लोगों के हित के लिए रोजाना नई नई योजनाएं ला रहे है। सभी वर्गाें के हितों का ध्यान रखकर योजनाएं बनाई जा रही है। सबसे अधिक आम जनता के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों के सभी कैडर में अनुसूचित जाति (एससी) के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देने का निर्णय लेकर दलित समाज की लंबे समय से ही जा रही मांग को पूरा किया है। एससी वर्ग के कर्मचारियों को दीवाली व दशहरा से पहले यह सौगात देकर हरियाणा भाजपा सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। पिछली सरकारें केवल अनूसूचित जाति के नाम पर वोट लेने का काम करती थी। भाजपा सरकार ने अनूसूचित जाति वर्ग के लिए अनेक कार्य किए है और आगे भी करती रहेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि नई पॉलिसी के तहत एससी कर्मचारियों के लिए प्रमोशन कोटा के लिए स्वीकृत पदों में से 20 प्रतिशत आरक्षित रखा जाएगा। प्रदेश में फिलहाल ग्रुप-सी के 74850 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इनमें राज्य में 48140 कर्मचारी कार्यरत हैं। ग्रुप-ए और बी 4285 पद एससी कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं। 20 प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद ग्रुप-ए और बी के 13742 पद एससी कर्मचारियों के लिए आरक्षित हो जाएंगे। इनमें 1770 ग्रुप-ए और 11972 पद ग्रुप-बी के रहेंगे। किसी कैडर में सर्वोच्च पदोन्नति वाले पद को छोड़कर ग्रुप ए और ग्रुप बी के सभी पदों पर आरक्षण लागू होगा। वहीं, गैर-एससी कर्मचारी जिन्हें पहले समूह ए या बी पदों पर पदोन्नत किया है, उन्हें 20 प्रतिशत आरक्षण को पूरा करने के लिए वापस नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सीधी भर्ती में रोस्टर अंक लागू होंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह जगाधरी विधानसभा के नागरिकों के साथ संवाद लगातार स्थापित कर रहे हैं वह प्रतिदिन सैकड़ो नागरिकों से अपने जगाधरी कार्यालय पर मिलते हैं ,अभी पिछले हफ्ते ही अल्पसंख्यक समाज का एक बड़ा सम्मेलन गांव जाटोंवाला में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और अब इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए 15 अक्टूबर को गांव सलेमपुर में दिन रविवार समय दोपहर 3 बजे को अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।