डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 अक्टूबर :
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विदिशा, मध्यप्रदेश में चल रहे 67वें नेशनल स्कूल गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता में ज्ञानदीप मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर 20 -सी, चण्डीगढ़ से 8वीं कक्षा के तरंग ने अंडर-13, 50 किलोग्राम भार श्रेणी (फ्री स्टाइल) में कांस्य पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय खेल स्तर पर चंडीगढ़ का नाम रोशन किया। ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 2 अंकों की बढ़त से पंजाब के अमनजोत को हराया। हाल ही में उन्होंने रोहतक में हुई नेशनल ग्रेपलिंग (कुश्ती) में रजत पदक भी प्राप्त किया था।