Wednesday, December 25

“दो दशकों में, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने गुजरात को भारत में विकास के रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है” : श्री कुंवरजीभाई बावलिया, माननीय मंत्री, गुजरात

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अक्टूबर :

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्वार्ध कार्यक्रमों के तहत हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित कर्टेन रेजर इवेंट और मुंबई में हुए रोड शो की सफलता के बाद, इसकी अगली कड़ी में आज गुजरात सरकार ने चंडीगढ़ में भी रोड शो का आयोजन किया। गुजरात के माननीय जल संसाधन एवं जल आपूर्ति, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मामलों के मंत्री श्री कुंवरजीभाई बावलिया ने इस रोड शो का नेतृत्व किया।

इस रोड शो से पहले, माननीय मंत्री श्री कुंवरजीभाई बावलिया ने, विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी उद्योग संचालकों के साथ वन-टू-वन बैठकें की। माननीय मंत्री ने स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेस लिमिटेड के MD श्री विवेक वर्मा; वाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के MD श्री विजय कुमार गुप्ता; रमादा प्लाज़ा के पार्टनर श्री जसप्रीस सिंह अरोड़ा; मॉन्टे कार्लो फैशन्स लिमिटेड के कार्यकारी श्री संदीप जैन; हरटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के CMD श्री हरटेक सिंह; ऊषा यार्न्स लिमिटेड के MD श्री अनुराग गुप्ता; IDS इंफोटेक के CFO श्री दीपक महाजन; टाइनोर ऑर्थोटिक्स लिमिटेड के चीफ MD श्री पी.जे.सिंह; JREW इंजीनियरिंग लिमिटेड के MD श्री रोहित ग्रोवर; अमरटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के CMD श्री अरुण ग्रोवर और इंडियन पॉलिमर इंडस्ट्रीज़ के MD श्री अमरबीर सिंह के साथ बैठकें की।  

इन बैठकों के दौरान माननीय मंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की अपार सफलता के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही यह जानकारी भी दी कि इस वैश्विक सम्मेलन के कारण किस तरह गुजरात आज डेवलपमेन्ट के लिए एक रोल मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है। माननीय मंत्री ने इस बात पर विशेष बल दिया कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने गुजरात को सबसे पसंदीदा निवेश स्थल और प्रमुख आर्थिक-सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बना दिया है।

अपने संबोधन के दौरान माननीय मंत्री श्री कुंवरभाई बावलिया ने कहा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सफलतापूर्वक G20 सम्मेलन की अध्यक्षता की। G20 की कामयाबी ने वैश्विक स्तर पर भारत का कद और भी ऊंचा कर दिया है।”

मुझे आप सभी के साथ यह साझा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है, “माननीय प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार’ की भावना के साथ वर्ष 2003 में पहले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी। आज, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट एक ऐसा माध्यम बन गया है जिसके माध्यम से मोदी जी दुनिया भर के निवेशकों और विचारकों को एक मंच पर ले आए ताकि नए विचारों और नए अनुसंधानों को नई दिशा मिले और सब एक साथ मिलकर आगे बढ़ सकें”।

उन्होंने आगे कहा, “पिछले 9 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार ने कई नए विचार और नए सुधारों को लागू किया है। आत्मनिर्भर भारत, पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान, PLI योजना, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और ईज़ ऑफ लिविंग जैसी पहलें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई कुछ ऐसी पहल हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दी है।”

श्री कुंवरजीभाई बावलिया ने कहा, “गुजरात भाग्यशाली है कि पिछले दो दशकों में माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी मार्गदर्शन की वजह से गुजरात सम्पूर्ण भारत देश का विकास इंजन बन गया है। बीते दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात ने राज्य की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज यह सम्मेलन, बिज़नेस नेटवर्किंग, नॉलेज शेयरिंग, पार्टनरशिप और सामाजिक-आर्थिक विकास के सबसे प्रतिष्ठित ग्लोबल फोरम में से एक बन गया है”।

उन्होंने कहा, “10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का विषय “गेटवे टू द फ्यूचर” है, जो माननीय प्रधानमंत्री के “विकसित भारत @2047” के दृष्टिकोण के अनुरूप है। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य है और गुजरात की रिन्युएबल एनर्जी केपैसिटी 20 GW तक पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त, हम कच्छ में भारत का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्युएबल एनर्जी पार्क भी विकसित कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही हमने (100 गीगावाट) नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करने का भी लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, पवन, सौर और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी-आधारित नवीकरणीय उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए, हमने हाल ही में गुजरात नवीकरणीय ऊर्जा नीति 2023 को भी लागू किया है।

माननीय मंत्री ने कहा, “आज देश में सेमीकंडक्टर को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं और गुजरात इस सेक्टर में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। गुजरात देश का पहला राज्य है जिसने सेमीकंडक्टर नीति लागू की है। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी गुजरात भारत का पंसदीदा राज्य बन गया है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत के पहले और सबसे बड़े निवेशक माइक्रोन ने हाल ही में गुजरात में सेमीकंडक्टर संयंत्र का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। आगामी वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में सेमीकंडक्टर सेक्टर, सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी और इंडस्ट्री 4.0 जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सेमिनार और सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।”

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा, “आइए हम सब एक बार फिर गुजरात की विकास यात्रा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने और हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न “विकसित भारत @2047” को पूरा करने के लिए एक साथ आएं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण देश के इस ‘अमृत काल’ में आयोजित किया जा रहा है और यह हमारे लिए ‘अमृत भविष्य’ का नई सुबह लेकर आए, यही मेरी अपेक्षा है”