पत्रकारों की पेंशन ₹15000 मासिक करने की घोषणा सराहनीय है : राजेश
पत्रकार उत्थान मंच ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 अक्टूबर :
हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश सलूजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों की पेंशन ₹15000 मासिक करने की घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। राजेश सलूजा ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की की पत्रकारों की पेंशन की उम्र में आयु सीमा को भी 60 वर्ष की बजाय 55 वर्ष करनी चाहिए। सलूजा ने कहा कि एक पत्रकार के लिए 60 वर्ष की पेंशन उम्र की शर्त ज्यादा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि ₹15000 मासिक पेंशन की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को एक तोहफा दिया है। राजेश सलूजा ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की की किसी भी मान्यता प्राप्त प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के काम करने वाले पत्रकार को आसान पक्रिया के माध्यम से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की श्रेणी में लिया जाए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को इतनी चुनौतियों के बावजूद मेहनताना के रूप में कोई अच्छा खासा वेतन नहीं मिलता कि वह अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे ढंग से कर सके।
पत्रकार उत्थान मंच के महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल समय-समय पर पत्रकारों के लिए कुछ ना कुछ नई घोषणा करते रहते हैं जिनका पत्रकार उत्थान मंच उनका आभार व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्रकारों के लिए और भी कई योजनाएं लागू करनी चाहिए जिससे कि पत्रकार अपने आप को आर्थिक रूप से कमजोर महसूस न कर सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पत्रकार उत्थान मंच की ओर से मांग करते हैं कि पत्रकारों की आर्थिक हालात को देखते हुए उनके हितों के लिए कोई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चलाईं जिससे कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ-साथ उन पत्रकारों को भी लाभ मिल सके जो काफी वर्षों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं लेकिन किसी कारणवश वे मान्यता प्राप्त पत्रकारों की श्रेणी में नहीं आए हैं। ऐसे में उनके कार्य के अनुभव देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी उनके लिए कोई योजनाएं लागू करनी चाहिए।
सलूजा ने आशा व्यक्त की की मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकार उत्थान मंच की मांग पर विचार विमर्श करेंगे और प्रदेश के पत्रकारों को और भी कई योजनाओं के रूप में तोहफा देंगे।