विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों का औचक निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अक्टूबर :
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने आज महावीर चौंक(कमानी चौंक) से विष्णु नगर और विश्वकर्मा चौंक से जोड़ियों तक बन रही पीडब्ल्यूडी की सड़कों का औचक निरीक्षण किया,औचक निरीक्षण में सड़क निर्माण कार्य में कुछ कमियों को पाया गया जिस पर उन्होंने तुरंत सम्बंधित अधिकारियों को मौक़े पर बुलाया और उन्हें सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कमियां दोबारा ना हो,
सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री इस्तेमाल की जानी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही सहन नहीं की जाएगी, सड़कें ज्यादा से ज्यादा मजबूत होनी चाहिए ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके, सिटी विधायक घनश्याम दास ने कहा कि ड्राइंग प्लान के मुताबिक बनाई जानी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कटाई छटाई नहीं होनी चाहिए, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अधिकारियों को कहा कि वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सभी विकास कार्य करवा रही है, अधिकारी भी इस बात को समझें और अपनी पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य को संपूर्ण करवाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें,
यमुनानगर विधायक घनश्यामदास ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र की बहुत सी सड़कों को मंजूरी देकर सराहनीय कार्य किया है ,इन सड़कों के बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा ,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा की वह अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए लगातार कृत संकल्पित है और विकास कार्य करवा रहे हैं विकास कार्य की यह श्रृंखला आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अधिकारियों को कहा की औचक निरीक्षण आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।