विकट परिस्थितियों में हौसला खोने की बजाए हुनर निखारने पर करें काम : मोनिका शर्मा
- हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी देखने उमडी छात्राओं की भीड
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अक्टूबर :
डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप वीररवार को संपन्न हो गई। माउथ आर्टिस्ट मोनिका शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला में छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ। छात्राओं द्वारा तैयार हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसे देखने के लिए छात्राओं की भीड उमडी नजर आई।
मोनिका शर्मा ने बताया कि बचपन में बीमारी की वजह से उनका शरीर अधरंग हो गया था। पूरी तरह से बिस्तर पर होने के बावजुद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने परिस्थितियों के सामने घूटने न टेक कर उनका डटकर सामना किया। पढाई के दौरान जब हाथ पांव नहीं चलते थे, तो उन्होंने मुंह से ब्रश पकड कर पेटिंग करने का अभ्यास किया। समाज में अलग पहचान बनाई। विकट परिस्थियों में हौसला खोने की बजाए हुनर को निखारने पर काम करना चाहिए।
डॉ मीनू जैन ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे मोनिका शर्मा से प्रेरणा लें। जिन्होंने अपने हुनर को निखारने के लिए अथक मेहनत की और समाज में अलग मुकाम हासिल किया। उन्होंने मोनिका शर्मा व हस्तकला कार्यशाला में परीक्षक लक्ष्मी, स्मृति धीमान व आयुषी राणा, नेहा , रीतिका, हरप्रीत, सोनिया को स्मृति चिंह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम, अमनप्रीत कौर ने सहयोग दिया।