स्लोगन लेखन में एमए इंग्लिश की स्वाति ने मारी बाजी
यमुनानगर हरियाणा
सुशील पंडित
डीएवी गर्ल्स कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम विभाग की प्राध्यापिका डॉ सुमन की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता में 46 छात्राओं ने भाग लिया।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि जिस प्रकार से शारीरिक रोग हमारे लिए हानिकारक होते है। उसी प्रकार मानसिक रोग भी हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते है। मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है। यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और मानसिक योग्यता की क्षमता को प्रभावित करता है। सही समय पर इसका उपचार करके इन सभी समस्याओं से निजात पा सकते है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मीनाक्षी सैनी, डोली महत्ता ने योगदान दिया।स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में एमए इंग्लिश अंतिम वर्ष की छात्रा स्वाति ने पहला, अर्थशास्त्र ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या ने दूसरा तथा मनोविज्ञान ऑनर्स प्रथम वर्ष की रूपशा सरकार ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए प्रथम वर्ष की कशिश गुप्ता व एमए अंग्रेजी अंतिम वर्ष की सिमरन को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।