राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में साइबर पाठशाला का आयोजन
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर माह अक्तूबर साइबर जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा दिन प्रतिदिन अलग अलग शिक्षा सस्थानों व अन्य पब्लिक में जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया जा रहा है इस अभियान के तहत आज साइबर पुलिस पंचकूला की टीम नें पंचकूला में राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान सेक्टर 23 पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु पाठशाला का आयोजन करके शिक्षको को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । जिस अभियान के तहत साइबर एक्सपर्ट दीदार सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि जैसे जैसे टेक्नोलोजी बढ रही है वैसे -वैस साइबर अपराधी भी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी कभी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करते है कभी सोशल मीडिया पर आपका निजी सबंधी बनकर धोखाधडी को अन्जाम देते इसके अलावा साइबर अपराध क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें , विदेश में नौकरी, केवाईसी अपडेट इत्यादि करवानें के नाम पर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जाम व्यक्ति के झांसे में आनें से बचे और आनलाइन किसी भी सस्ते आफर अन्य लुभावनी वस्तुए के बहकावें में ना आएं । इसके अलावा साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर लोगो कि प्रोफोइल पर निगरानी करके रुबरु नया अकाऊंट बनाकर आपको दोस्तो को फ्रैड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती फिर वह अपनें सगें सबंधी को बिमार या किसी अस्पताल में भर्ती हेतु बताकर उनके साथ पैसो की डिमांड करते है इसलिए अपनें सोशल मीडिया खातों पर टू फैक्टर अथिटकेशन तथा प्रोफाइन पिक्चर पर सिक्योर रखें । इसके साथ बताया कि अगर किसी प्रकार से कोई साइबर सबंधी घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें ।
जमीन की खुदाई करके केबल चोरी करनें वालें दो काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान लक्खन पुत्र पाला राम वासी रिषी नगर कालौनी डेहा बस्ती शहजादपुर जिला अम्बाला उम्र 25 वर्ष तथा अभिषेक पुत्र पतिम्बर वासी रिषी नगर कालौनी डेहा बस्ती शहजादपुर जिला अम्बाला उम्र 21 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जोगिन्द्र वासी रत्तेवाली नें थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई कि 19.09.2023 को उसकी जमीन में दबी हुई 10 एमएम की केबल को जमीन की खुदाई करके चोरी कर लिया गया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में 457,380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।