Friday, December 27

जैतो,11 अक्तूबर (रघुनंदन पराशर : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय तहसील कॉम्प्लेक्स के नजदीक परिषद भवन में ‘अनीमीया मुक्त भारत’ प्रोजेक्ट के अधिन सिलाई कढ़ाई तथा ब्यूटी केयर कोचिंग सेंटर की विद्यार्थनो का हीमोग्लोबिन जांच कैंप प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रेणू जैन पत्नी गुरदर्शन जैन तथा अंजू मित्तल पत्नी शिल्प मित्तल की अध्यक्षता में लगाया गया। उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए परिषद के प्रचार सचिव सुरेंद्र गर्ग रिटायर्ड आर• ए• ने बताया कि बाबा फरीद लैबोरेट्री के लैब टेक्नीशियन जश्न अरोड़ा ने 50 विद्यार्थनो का हीमोग्लोबिन जांच किया। जिसमें सभी विद्यार्थने अनीमीया मुक्त पाई गई। परिषद चेयरमैन रमेश मोंगा ने  बताया कि लगभग 25 वर्ष से सोसवा के सहयोग से सिलाई कढ़ाई तथा ब्यूटी केयर कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है तथा औसतन हर वर्ष विद्यार्थनो का हीमोग्लोबिन जांच करवाया जाता है। इस कोचिंग सेंटर में 50 विद्यार्थनो को 6 माह का कोर्स करवाया जाता है तथा कोर्स संपूर्ण होने पर सिलाई कढ़ाई कोर्स की 25 विद्यार्थनो को सिलाई मशीन तथा ब्यूटी केयर कोचिंग कोर्स की 25 विद्यार्थनो को ब्यूटी किट निशुल्क दिए जाते हैं। इस प्रोजेक्ट को गत कई वर्षों से प्रोजेक्ट चेयरमैन मेजर सिंह, सिलाई कढ़ाई इंचार्ज शिल्पा वालिया तथा ब्यूटी पार्लर कोर्स इंचार्ज सुमन कोचर की टीम पूरी तन्मयता के साथ चला रहें है। परिषद अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल तथा सचिव प्रहलाद राय अग्रवाल ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि 2000 से अधिक बच्चे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो चुके हैं। बहुत सी प्रशिक्षित बालिकाएं तो विदेशों में कार्य कर रही हैं। इस समारोह की सफलता में परिषद अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल, सचिव प्रहलाद राय अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विजय बिशनंदी वाले, प्रभारी मेजर सिंह, सह-संगठन सचिव विजय सिंगला, वरिष्ठ सदस्य राम अवतार वर्मा,  सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षिका मोनिका व ब्यूटी केयर प्रशिक्षिका भावना आदि का विशेष सहयोग रहा।