Friday, December 27

पुराने साथियों जगतार सिंह तारी व एच एस जी पी सी के मौजूदा प्रधान सन्त गुरमीत सिंह से की बन्द कमरे में मीटिंग

कालावाली  (डिम्पलअरोड़ा) हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने पूरे हरियाणा में हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के भविष्य में होने वाले चुनावों को देखते हुए अपनी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी है । इसी कड़ी के तहत उन्होंने आज जिला सिरसा के अपने पुराने साथियों मलिक सिंह भावदीन , गुरचरण सिंह सिरसा,  जगदेव सिंह मट्टदादू ,जगतार सिंह तारी कालावाली  सहित रानियां , में अपने पुराने साथियों से मिले व गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा निर्मलसर के मुख्य सेवादार व मौजदू हरियाणा कमेटी के उपप्रधान सन्त बाबा गुरमीत सिंह से एक विशेष गुप्त मीटिंग मुलाकात की । गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सरदार जगदीश सिंह झींडा ने हरियाणा में अपनी अलग से  शिरोमणि पंथक अकाली दल के नाम से नई पार्टी  का गठन किया था । जब इस सवांददाता ने जगदीश सिंह झींडा से आज  इस क्षेत्र में अपने दौरे के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि भविष्य में कमेटी के वोट पडेंगे इसलिए अपने पुराने साथियों को दुबारा से एक्टिव करने व उनसे सलाह मशविरा करने के लिए आये हैं कि कैसे आने वाले चुनावों को लड़ा जाए और क्या रूपरेखा हो इस पर विचार जानने के लिए मैं पूरे हरियाणा के दौरे पर हु । कालावाली में इस जिले के सबसे पुराने साथी जगतार सिंह तारी से मिलने के लिए अपने अवतार सिंह चक्कू , हरमनप्रीत सिंह साथियों के साथ कालावाली आया हूं इसके बाद मैं गांव तिलोकेवाला में बने गुरुद्वारा श्री निर्मलसर में मत्था टेकने जाऊंगा वही हमारे पुराने साथी व मौजूदा कमेटी के उपप्रधान  सन्त बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला से भी मुलाकात करेंगे ।ओर उसके बाद रतिया में अपने पुराने साथी स्वर्ण सिंह रतिया से भी मिलेंगे ।  जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि अब तक जिन भी साथियों से मैं मिल चुका हूं सभी ने पूरा प्रेम सत्कार किया है  वही उन्होंने कहा कि हम सभी साथियों को इकट्ठा करेंगे और  आप अपने सभी साथियों से मिल कर उन्हें दुबारा एक मंच पर इकठ्ठा होकर आने वाले चुनावों को मजबूती से लड़ा जा सके । और सही व गुरसिख मर्यादा के व्यक्तित्व के मालिक गुरु सिख व्यक्ति प्रबन्धक कमेटी का संचालन सही ढंग से कर सके । इस अवसर पर सरदार  जगदीश सिंह झींड़ा, के साथ पूर्व मेम्बर अवतार सिंह चकू , हरमनप्रीत सिंह थे । वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश सिंह झींडा ने गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा निर्मलसर में गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार सन्त गुरमीत सिंह तिलोकेवाला के साथ लगभग दो घण्टे बन्द कमरा मुलाकात की । जब इस सम्बन्ध में सन्त गुरमीत सिंह तिलोकेवाला से फोन पर इस मुलाकात के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि झींडा साहब यहां गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाने आये थे । ओर स्वभाविक बात है वह हमारे पुराने साथी भी है और जब दो राजनीतिक लोग मिलते हैं तो कोई न कोई चर्चा तो होगी ही । क्या चर्चा हुई तो  उन्होंने बताने से इंकार कर दिया । वही जब जगदीश सिंह झींडा से इस मुलाकात के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा की सिख संगत को एक शुभ समाचार देंगे 

अब यह तो भविष्य ही बतायेगा की इन दो महान शख्सियतो की मुलाकात क्या गुल खिलाएगी । राजनीति के जानकारों के अनुसार अगर यह जोड़ी एक हो गई तो हरियाणा की सिख संगत का भविष्य सुनहरा होगा  इसमें कोई दो राय नही ।