सिख समाज को भड़का कर हरपाल सिंह पाली उनकी हत्या करवाना चाहता है : वीरेश शांडिल्य 

  •  एसपी को मिलकर वीरेश शांडिल्य ने शिकायत सौंप हरपाल पाली, मन्नी बिंद्रा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की, शिकायत में लिखा 2018 में भी हरपाल सिंह पाली कट्टरपंथियों को भड़का मेरे दफ़्तर जला चुके हैं 
  • रणबीर फौजी ने कहा था हमने इंदिरा गांधी नही बख्शी वीरेश शांडिल्य क्या चीज : वीरेश शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 10 अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को शिकायत सौंपी और हरपाल सिंह पाली व मनप्रीत उर्फ मन्नी बिंद्रा सहित अन्य पर सिख समाज को पुनः भड़का कर उनकी हत्या की साजिश रची है। शांडिल्य ने एसपी को बताया कि हरपाल सिंह पाली ने जून 2018 में भी जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थको व कट्टरपंथियों को भड़का कर उनके दफ़्तर पर हमला किया व आग लगाई जिस पर वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर थाना अम्बाला शहर में एफआईआर 184 /18 जो आईपीसी की धारा 147, 149, 427, 435, 506 के तहत हरपाल सिंह पाली, रणबीर सिंह फौजी, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, टीपी सिंह, चरणजीत सिंह, मनप्रीत उर्फ मंन्नी बिंद्रा,भूपिंदर सिंह, रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, जतिंदर पाल सिंह, अमनदीप सिंह, इंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, रविन्द्र सिंह के खिलाफ दर्ज हुई थी और तमाम आरोपियों को सीजीएम कोर्ट अम्बाला ने 50 हजार की जमानत पर रिहा किया हुआ है और एक आरोपी सतवंत सिंह को सीजेएम कंवल कुमार की अदालत ने पीओ बनाने के आदेश जारी किए अब सभी आरोपियों की सुनवाई 31 अक्तूबर को होगी। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो पूरे देश मे आतंकवादियों सहित देशद्रोहियों के खिलाफ मुहिम छेडे हुए उन्होंने बताया की जिस तरह 2018 में हरपाल सिंह पाली ने भिंडरावाला समर्थकों को उकसाया ,भड़काया व मेरे दफ़्तर को आग लगाई थी और अब फिर हरपाल सिंह पाली ने सिख समाज को भड़का कर उकसा कर उनकी हत्या की साजिश रचते हुए सोसल मीडिया में कहा कि वीरेश शांडिल्य को हर सिख व हर पगड़ी खालिस्तानी लगती है। जो वीरेश शांडिल्य ने एसपी को सौपी शिकायत में कहा कि हरपाल सिंह पाली का बयान सिखो की धार्मिक भावनाएं भड़का पुनः उनके ऊपर हत्या की मंशा से हमले की साजिश की तैयारी है और 2018 कि तरह उनके दफ़्तर व घर मे जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों को लेकर हमला बोल उनकी व उनके परिवार की हत्या कर सकते हैं और उनके राजनीतिक विरोधी भी उनके साथ इस साजिश में शामिल हैं। बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा की हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के 2008 आदेश पारित करवाने वाले व 13 साल पहले जरनैल सिंह भिंडरावाला के भड़काऊ साहित्य को पंजाब व देश मे बिकने से रोकने पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वो पहली पातशाही गुरुनानक देव से लेकर नौवें गुरु तेग बहादुर व दसवें गुरु गोबिंद सिंह की पूजा करते हैं करते रहेंगे और हिन्दू सिख भाई चारे की मजबूती के साथ-साथ खालिस्तानियों व भिंडरावाला की मुहिम के खिलाफ जंग जारी रखेंगे। वीरेश शाण्डिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को दी शिकायत में कहा कि हरपाल सिंह पाली ने उनके खिलाफ फर्जी बयान देकर उनकी व उनके परिवार की जिंदगी को अम्बाला नही देश व विदेशों में भी खतरे में साजिश के तहत सोशल मीडिया पर फर्जी बयान देकर डाल दिया जबकि उन्होंने कभी किसी सिख के खिलाफ कोई ऐसा शब्द नही बोला । वो हरपाल सिंह पाली व उनका 2018 में दफ़्तर जलाने वाले पाली समर्थकों को जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक लिखता हूँ लिखता रहूँगा। और गुरपतवंत सिंह पन्नू को जो खलिस्तानी मुहिम चला रहा उसके खिलाफ बोलता हूं बोलता रहूँगा। सिख समाज व उनकी पगड़ी उनके व उनके परिवार के लिए पूजनीय है थी और रहेगी । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरपाल सिंह पाली, रणबीर फौजी व इनके अन्य समर्थक जो एफ़ आई आर 184/18 में नामजद हैं और 2018 में जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर बैनर उठा तलवारों त डंडों से लैस होकर उनका अम्बाला शहर की लड़की मार्किट सर्कुलर रोड पर दफ़्तर जलाने वाले उस जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक हैं जिस भिंडरावाला को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारा था। उन्होंने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा से मांग की है कि हरपाल सिंह पाली व अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने व साजिश रचने व उन्हें बदनाम करने की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार करें। 

साथ ही वीरेश शांडिल्य ने बताया की हरपाल सिंह पाली ,रणबीर सिंह फौजी,गगनदीप सिंह,राजेन्द्र सिंह,राजेन्द्र सिंह विक्की व मंजीत सिंह मिंटू ने अम्बाला शहर के मीरी पीरी चोंक पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के होंडिग लगा शहर का माहौल खराब करने की साजिश रची थी जिस पर अम्बाला शहर थाना में मेरी शिकायत पर हरपाल सिंह पाली व अन्य पर एफ़ आई आर 274/21 धारा 3A एचआर पीडीपी के तहत दर्ज़ हुई थी जिसमे सीजीएम कंवल कुमार की कोर्ट में सुनवाई 6 फरवरी 2024 के लिए लगी हुई है। शांडिल्य ने बताया कि उन्हें एसपी रंधावा ने आश्वाशन दिया कि उनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का है और वो आरोपियों के खिलाफ जांच करवा कार्यवाही करेंगे। और किसी को भी शहर की अमन शांति भंग करने नही देंगे क्योंकि कोई भी कानून व संविधान से बड़ा नही है। वीरेश शांडिल्य ने एसपी को मौखिक भी बताया कि 17 मई 2023 को भी हरपाल सिंह पाली उन्हें गुरु नानक मिशन के प्रोग्राम में गुरुद्वारा मंजी साहब में बोलने पर धमकी दे चुके हैं उस दिन के बाद वो किसी गुरुद्वारे में नही गए कि हरपाल सिंह पाली व उसके कट्टर पंथी समर्थक गुरु घर मे उनकी हत्या न कर दें ।उन्होंने कहा कि वो अपने सैंकड़ो सिख परिवारों के साथ सुख दुख में आते जाते हैं। क्योंकि हिन्दू सिख एक सिक्के के दो पहलू है । वीरेश शांडिल्य ने मीडिया को बताया एसपी के अलावा वो आईजी अम्बाला, गृह मंत्री भारत, सीएम हरियाणा गृह मंत्री हरियाणा, डीजीपी हरियाणा, डीजीपी हरियाना सहित डीजीपी सीआईडी को भी हरपाल सिंह पाली व समस्त भिंडरावाला समर्थको की शिकायत दे चुके हैं ।