Thursday, January 16

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09   अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाएं गृह क्षेत्र व नौकरी दोनों कार्य बखूबी कर रही है। लेकिन कई बार परिस्थितिवश महिलाएं बाहर जाकर नौकरी नहीं कर पाती। ऐसे में हाथ का हुनर से वे जीविकापार्जन का साधन शुरू कर सकती है। वर्कशाप में छात्राओं को अलग-अलग कलाओं की पूर्ण जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार शुरू कर सकें। कार्यशाला में कॉलेज की एल्युमिनी छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में लक्ष्मी ने ज्वैलरी आर्ट, स्मृति धीमान व आयुषी राणा ने मोल्डआर्ट, नेहा व रीतिका ने मैकरम आर्ट, हरप्रीत ने एंब्रॉयड्री व टाई एंड डाई में सोनिया ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को छात्राओं द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी  लगाई जाएगी।

वर्कशाप के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम ने सहयोग दिया।