सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 अक्टूबर :
यूनिवर्सिटी टॉपर हिमप्रीत कौर को जिला पार्षद भानू बतरा ने सम्मानित किया। हल्का यमुनानगर गाँव बलाचौर पहुँचकर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर
श्याम सुन्दर बतरा , सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 भानू बतरा ,पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह , सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा ने पण्डित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी रोहतक से फिसियोथेरेपी की 2017 बैच की यूनिवर्सिटी में अव्वल रही हिमप्रीत कौर को सम्मानित किया और उनके पिता सरदार तेजपाल सिंह और माता सरदारनी बलविन्दर कौर और अन्य परिवार जनों को बधाई दी । इस मौके पर बिट्टू सिंह , राकेश , विल्सन , बचना राम आदि गाँव वासियों ने भी बधाई दी । इस मौके पर बोलते हुए श्याम सुन्दर बतरा ने कहा हिमप्रीत ने पूरे हरियाणा में हमारे जिले और गाँव का नाम रोशन किया । बेटियां हमेशा ही देश का मान बढ़ाती रही हैं हरियाणा की बेटी कुमारी सैलजा भी संसद में और राष्ट्रीय स्तर पर इलाके की आवाज को मजबूती से उठाती रही हैं उन्होंने बिटिया के साथ साथ परिवार जनों को भी बधाई दी । मौके पर सदस्य भानू बतरा ने कहा हिमप्रीत ने समाज मे अपने गाँव बलाचौर , मेरे जिला परिषद वार्ड और माता पिता का नाम रोशन किया है यही हर बेटी का सपना होता है मेरी सभी माता पिता से अपील है बेटियों को उच्च पढ़ाई देकर ही उनके भविष्य को उज्ज्वल और बेटियों को समर्थ बनाया जा सकता है इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा , सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 भानू बतरा , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह ,
सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार , बिट्टू सिंह , तेजपाल सिंह , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।