Friday, January 10

अर्चना भारद्वाज का विशेष योगदान रहा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 अक्टूबर :

आईटीआई बरवाला में आयोजित 20 दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप संपन्न हुआ|

इंस्ट्रक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस कैंप के अंतिम दिन सीआईडी व सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया द्वारा अपने निजी कोष से इस कैंप में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा क्लास लीडर रेखा व अनुज और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा मीनाक्षी व संदीप तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्रा रेखा व दीपेंद्र को प्रंशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया| इस दौरान आईटीआई प्रिंसिपल प्रवीण डाबला समेत समस्त स्टाफ द्वारा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया|

इस कैंप के अंतिम दिन सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया से छात्र-छात्राओं ने आग, भूकंप, बाढ़, यातायात, गांठे लगाना, महामारी, आपातकालीन बचाव के तरीके व प्राथमिक सहायता के सीखे हुए गुरो को प्रेक्टिकल व डेमो करके दिखाया तो उपस्थित स्टाफ द्वारा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया और उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं की सराहना की गयी |

इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रवीण डाबला, महावीर बांंगड, अशोक कुमार, अर्चना भारद्वाज, सुरेश रानी,काजल,रेखा रानी,पवन कुमार, भरत सिंह व जयपाल आदि मौजूद रहे|