327 छात्राओं ने आईटी फेस्ट मेें दिखाई प्रतिभा
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 अक्टूबर :
डीएवी गर्ल्स कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से रीबूट आईटी फेस्ट का आयोजन किया गया। 327 छात्राओं ने आईटी प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, पीपीटी प्रजेंटेशन व डीबगिंग में भाग लिया। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हरियाणा के डायरेक्टर सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डॉ रचना सोनी की देखरेख में हुआ। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सौरभ तिवारी ने कहा कि आईटी फेस्ट के जरिए छात्राओं को नई चीजें सीखने का अवसर मिला है। जो कि उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगा। छात्राओं ने कंप्यूटर क्राइम: बचाओ और रोकथाम, समाज पर टेक्नोलॉजी का प्रभाव व हेल्थ केयर एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्रीन कंप्यूटिंग, इंपेक्ट ऑफ कंप्यूटर बेस कम्यूनिकेशन सहित अन्य विषयों पर पीपीटी प्रजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आईटी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की शीतल, बी-वॉक द्वितीय वर्ष की शीतल व बीसीए अंतिम वर्ष की सिमरनजीत की टीम ने पहला स्थान अर्जित किया। बीसीए प्रथम वर्ष की इशिका खुराना, बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग में बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की ज्योति ने पहला, बीसीए द्वितीय वर्ष की अनुराधा ने दूसरा तथा बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की लक्षिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डीबगिंग में बीसीए द्वितीय वर्ष की महक ने पहला व वंशिका ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की साक्षी ने पहला, बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर व बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की सिमरन ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीसीएम अंतिम वर्ष की रूपाली व एमएससी अंतिम वर्ष की नीतू ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। निबंध लेखन में बीए कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष शीतल ने पहला, एमएससी प्रथम वर्ष की सपना राणा ने दूसरा तथा बीसीए प्रथम वर्ष की खुशी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।