अरोड़ा खत्री बिरादरी से बेरोज़गारी दूर करना मुख्य उद्देश्य : रमन जुनेजा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 05 अक्टूबर :
अरोड़वंश महासभा,पंजाब के अध्यक्ष चरणजीत सिंह सिक्की, उप प्रधान हाकम सिंह अरोड़ा व चेयरमैन उदेश कटारिया ने जीरकपुर निवासी रमन जुनेजा को अरोड़वंश महासभा का प्रांतीय उप चेयरमैन नियुक्त किया है। इस अवसर पर रमन जुनेजा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पंजाब में अरोड़वंश महासभा में अरोड़ा खत्री परिवारों को जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य अरोड़ा खत्री परिवारों से बेरोजगारी दूर करना, हिंदू खत्री परिवार विवाह सम्मेलन करवाना और पंजाब सरकार से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे अरोड़ा खत्री परिवारों को आर्थिक मदद दिलवाने जैसे कार्य हैं। उन्होंने कहा कि अरोड़वंश महासभा हिंदू-सिख एकता की प्रतीक है और हिंदू-सिख भाइयों को जोड़कर रखना भी मुख्य उद्देश्य में शामिल है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब में अरोड़वंश महासभा सदस्यता अभियान चलाएगी और पंजाब में अपनी स्थिति और भी मजबूत करेगी।