Sunday, December 29

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 05                        अक्टूबर :

प्रमुख आर्य समाजी स्व. चौधरी मित्रसेन आर्य की स्मृति में गांव खांडाखेड़ी में भारत मित्र स्तम्भ बनाया गया है। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 12 अक्टूबर को इस भारत मित्र स्तम्भ का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य बालकृष्ण करेंगे।

यह जानकारी देते हुए इंडस शिक्षण संस्थाओं के निदेशक सुभाष श्योराण ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर—शोर से चल रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में देशभर से आर्य सन्यासी, साधु संत, समाजसेवी, शिक्षाविद, गौसेवक, खाप प्रतिनिधि, गुरूकुलों के ब्रह्मचारी एवं ब्रह्मचारिणी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां चल रही है और आसपास के क्षेत्र में कार्यक्रम में प्रति उत्साह है।