संगठन को शक्तिमान करने के उद्देश्य से विहिप की जिला बैठक राणा फॉर्म रायपुररानी में हुई

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 अक्टूबर :

विश्व हिंदू परिषद द्वारा संगठन को शक्तिमान करने के उद्देश्य से विहिप(पंचकूला) की जिला बैठक राणा फॉर्म रायपुररानी में हुई। इस बैठक में नेहा सिंह प्रांत   संयोजिका दुर्गा वाहिनी, विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, विभाग संगठन मंत्री नवीन मुख्य रूप से मौजूद रहे।अधिक जानकारी देते हुए जिला मंत्री प्रदीप राणा ने बताया कि इस बैठक में भारी संख्या में विहिप कार्यकर्ता,गौ सेवा दल, गौ रक्षा, बजरंग दल के युवा व ग्रामीण शामिल हुए संगठन का विस्तार करते हुए  जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित द्वारा घोषणा कर प्रदीप नवानी को जिला अध्यक्ष बजरंगदल और विक्रम टोड़ा को प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल रायपुर रानी का दायित्व दिए गए,इस बैठक में हिंदू शौर्य जागरण यात्रा,राम मंदिर यात्रा के दौरान होने वाली व्यवस्था, कारसेवा ,अतिथि स्वागत लंगर व्यवस्था, धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ तस्करी, मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, सर्व हिंदू समाज को संगठित करने के लिए प्रेरित करना,जैसे विषयों पर चर्चा हुई विभाग संगठन मंत्री नवीन ने संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन संरचना के महत्व को बताया। बैठक में संगठन को और मजबूत करने व प्रत्येक बस्ती व गांव तक पहुंच कर परिषद की ईकाई गठन के लिए विचार-विमर्श किया गया। नवीन ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्र व समाज के लिए कार्य करता है, हम सबको भी मिलकर गांव-गांव जाकर संगठन की ईकाइ का गठन करना चाहिए,ईसाई मिशनरी जिस प्रकार से हमारे गरीब-पिछड़े  हिंदू समाज को बहला फुसलाकर धर्मांतरण करवा रही है उस पर रोक लगाने के लिए कार्यकर्ताओं का हर बस्ती हर गांव तक पहुंचाना बहुत जरूरी है।आगामी कार्यक्रम जिसमें मुख्य रूप से हिन्दू शौर्य जागरण यात्रा की रूपरेखा तैयार कर विशाल शौर्य यात्रा निकालने की बात कही गई, जिले के प्रत्येक गांव में शीघ्र विहिप व बजरंग दल की इकाईयों का गठन और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त संगठन मंत्री नवीन ने कहा कि हम सब उन भगवान श्री राम के वंशज हैं जिन्होंने कभी किसी में भेदभाव नहीं किया,उन्होंने तो शोषितों,वंचितों यहां तक की वानरों,भालू तक को साथ लेकर उनके सहयोग से लंका पर विजय प्राप्त की थी, देश और समाज का दुर्भाग्य है कि आज भी जात-पात में बांटने वाले जयचंद समाज में मौजूद है, ऐसे जयचंदों से सावधान रहे,सतर्क रहें ,सचेत रहें. धर्म के कार्य के लिए जिस प्रकार एक छोटी सी गिलहरी ने राम सेतु बनाने में अपना समर्पण भाव दिखाया,उसी प्रकार धर्म को सर्वोपरि मानकर बढ़ चढ़कर धर्म के कार्य में लगकर सर्व समाज को संगठित करने का कार्य करना होगा,दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका नेहा सिंह ने कहा कि संगठन  का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और हिंदू धर्म की सेवा और रक्षा करना है, इसकी स्थापना हिंदू मंदिरों के निर्माण, जीर्णोद्धार,गोहत्या और धर्म परिवर्तन के मामलों से निपटने के लिए की गई थी, आज प्रतिदिन समाज में लव जिहाद,धर्मांतरण के बहुत मामले सामने आ रहे हैं, उस पर अंकुश लगाने के लिए माता और बहनों को  संगठन से जोड़ना बहुत जरूरी है, ताकि उन्हें जागरूक किया जा सके, अगर माताएं व बहने संगठन से जुड़ेगी तो उनके साथ पूरा परिवार और समाज भी जागरूक होगा,विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने कहा कि देश में मुस्लिम कट्टरता बहुत बड़ी चिंता का विषय है,
देश व समाज का माहौल खराब करने के लिए विधर्मियों को जिहाद का अर्थ जो समझाया गया है कि जो मुस्लमान नहीं है, उनका नुकसान करो, उनकी संपति लूट लो, लव जिहाद करो, धर्मांतरण करो, इस विचारधारा का सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सामना करना होगा।इस जिहादी  विचारधारा  और मानसिकता से पूरा विश्व परेशान है। समाज को यह कहना होगा कि जिहाद का ये रूप स्वीकार नहीं होगा। इस कट्टरता से निपटने के लिए समग्र नीति बनानी होगी और सर्व हिंदू समाज और युवाओं का एकजुट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में बहुत ही दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे l इस मौके पर सुरेंद्र वर्मा प्रखंड अध्यक्ष बरवाला, संदीप गोरक्षा प्रमुख बरवाला,सर्वेश राणा,विकास राणा, सौरभ भट्ट, आजाद राय, रेशव रघुवंशी, सुमित शर्मा, नरेंद्र राणा, सुमित सैनी, पुलकित भट्ट,केतन राणा, राजेश सैनी, प्रवीण वर्मा, मोंटी सैनी, शिवम भट्ट, जवाहरलाल, ओमवीर, सोहनलाल आदि कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे